Ricky Ponting praises Ravindra Jadeja Axar Patel Hardik Pandya performance give credit For Champions Trophy 2025 Win चैंपिंयस ट्रॉफी में भारत के पास थी सबसे दमदार टीम, रिकी पोंटिंग ने इस तिकडी के किए गुणगान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ricky Ponting praises Ravindra Jadeja Axar Patel Hardik Pandya performance give credit For Champions Trophy 2025 Win

चैंपिंयस ट्रॉफी में भारत के पास थी सबसे दमदार टीम, रिकी पोंटिंग ने इस तिकडी के किए गुणगान

  • रिकी पोंटिंग ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत एक संतुलित टीम के साथ उतरा था। उन्होंने टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के योगदान की सराहना की।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 March 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
चैंपिंयस ट्रॉफी में भारत के पास थी सबसे दमदार टीम, रिकी पोंटिंग ने इस तिकडी के किए गुणगान

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक साल के अंदर लगातार दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीती। भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले और सभी मैचों में जीत दर्ज की। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि टूर्नामेंट में भारत के पास सबसे संतुलित टीम था। उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तीन ऑलराउंडर के नाम बताए हैं और उनके प्रदर्शन की तारीफ की है।

पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और हार्दिक पटेल के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है। रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ''रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। मैंने टूर्नामेंट के शुरुआत में कहा था, मुझे लगा था कि भारत को हराना वाकई मुश्किल होगा क्योंकि उनका संतुलन बहुत अच्छा है और उनमें युवा, अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है और एक बार फिर फाइनल में कप्तान ने अपनी टीम के लिए काम पूरा किया।''

उन्होंने आगे कहा, ''वे काफी संतुलित टीम थे। लेकिन क्योंकि उनके पास काफी ऑलराउंडर्स थे। जब आपके पास हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल हो, जिन्हें ऊपरी क्रम में बाएं हाथ के विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया गया और फिर जडेजा भी थे। वे काफी संतुलित टीम थे। आप शायद यही कहेंगे कि वे तेज गेंदबाजी के मामले में थोड़े कमजोर दिखे, लेकिन उन्हें इसकी जरूरत नहीं थी।''

ये भी पढ़ें:IPL को बॉयकॉट करो...इंजमाम ने उगला जहर, सभी बोर्ड को खिलाड़ी ना भेजने की दी सलाह

उन्होंने आगे कहा, ''यहां पर हार्दिक पांड्या की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। वो नई गेंद से गेंदबाजी करते हैं, जिससे पावरप्ले के आखिरी में स्पिनरों के लिए थोड़ा आसान हो जाता है। मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में अक्षर पटेल को भी बहुत श्रेय दिया जाना चाहिए। उनकी गेंदबाजी इतनी शानदार और सटीक थी, जितनी आपने पहले कभी नहीं देखी होगी।"

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |