RR vs KKR Highlights: क्विंटन डिकॉक के तूफान में उड़ी राजस्थान टीम, कोलकाता ने खोला जीत का खाता RR vs KKR Live Score IPL 2025 Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders at Barsapara Cricket Stadium Guwahati 26 March - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटRR vs KKR Highlights: क्विंटन डिकॉक के तूफान में उड़ी राजस्थान टीम, कोलकाता ने खोला जीत का खाता

RR vs KKR Highlights: क्विंटन डिकॉक के तूफान में उड़ी राजस्थान टीम, कोलकाता ने खोला जीत का खाता

RR vs KKR Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली।

RR vs KKR Highlights: क्विंटन डिकॉक के तूफान में उड़ी राजस्थान टीम, कोलकाता ने खोला जीत का खाता

क्विंटन डिकॉक

Md.Akram | लाइव हिन्दुस्तान | Wed, 26 Mar 2025 11:17 PM
हमें फॉलो करें

RR vs KKR Highlights: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का आईपीएल 2025 में जीत का खाता खुला गया है। केकेआर ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ 8 विकेट से विजयी परचम फहराया। केकेआर को पहले मैच में आरसीबी के हाथों हाथ हार मिली थी लेकिन टीम अगले ही मुकाबले में जीत की पटरी पर लौट आई। आरआर ने गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 152 रनों का टारगेट दिया, जिसे केकेआर ने 17.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से चेज कर लिया। केकेआर के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 61 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों के दम पर नाबाद 97 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए डिकॉक ने तेज गति से रन जुटाए। हालांकि, मोईन अली का बल्ला नहीं चला। दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की पार्टनरशिप की। मोईन 12 गेंदों में 5 रन बनाने के बाद सातवें ओवर में रनआउट हो गए। वहीं, कप्तान अजिंक्य रहाणे 11वें ओवर में वानिंदुन हसरंगा के जाल में फंस गए। रहाणे ने 15 गेंदों में 18 रन जोड़े। इसके बाद, डिकॉक ने रघुवंशी के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की अटूट साझेदारी की। केकेआर को अंतिम तीन ओवरों में 17 रनों की जरूरत थी। ऐसे में डिकॉक ने जोफ्रा आर्चर द्वारा डाले गए 18वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाकर केकेआर को जीत की दहलीज पार कराई। आर्चर ने एक वाइड फेंकी।

इससे पहले, राजस्थान ने टॉस गंवाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बटोरे। आरआर के लिए सर्वाधिक रन विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने बनाए। उन्होंने 28 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेली। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों में 29 रनों का योगदान दिया, जिसमें दो चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं। कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने 15 गेंदों में तीन छक्कों के जरिए 25 रन जुटाए। जोफ्रा आर्चर 16 और संजू सैमसन 13 रन बनाकर लौटे। नितीश राणा (8), वानिंदु हसरंगा (4), शुभम दुबे (9) और शिमरोन हेटमायर (7) दहाई अंक में नहीं पहुंचे। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने दो-दो शिकार जबकि स्पेंसर जॉनसन को एक विकेट मिला। आरआर ने लगातार दूसरा मैच गंवाया है।

KKR 153/2 (17.3 ओवर)

RR 151/9 (20 ओवर)

26 Mar 2025, 10:59:47 PM IST

RR vs KKR Live Score: कोलकाता ने 8 विकेट से जीता मैच

RR vs KKR Live Score: कोलकाता ने 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है। डिकॉक ने 18वें ओवर में आर्चर के खिलाफ एक चौका और दो छक्के लगाकर केकेआर को जीत दिलाई। वह 97 रन बनाकर नाबाद रहे। अंगकृष ने नाबाद 22 रन बनाए।

26 Mar 2025, 10:56:09 PM IST

RR vs KKR Live Score: कोलकाता को 17 रनों की जरूरत

RR vs KKR Live Score: कोलकाता को 18 गेंदों में 17 रनों की जरूरत है। तीक्षणा ने 17वें ओवर में 10 रन खर्च किए, जिसमें पांच वाइड के हैं। डिकॉक 81 और अंगकृष 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

26 Mar 2025, 10:41:17 PM IST

RR vs KKR Live Score: डिकॉक ने किया नाक में दम

RR vs KKR Live Score: डिकॉक ने राजस्थान की नाक में दम कर रखा है। वह 50 गेंदों में 73 रन बना चुके हैं। अंगकृष रघुवंशी 13 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। केकेआर को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 34 रनों की जरूरत है।

26 Mar 2025, 10:27:21 PM IST

RR vs KKR Live Score: डिकॉक ने ठोका अर्धशतक

RR vs KKR Live Score: डिकॉक (53*) ने 36 गेंदों में अर्धशथक ठोक दिया है। यह उनके आईपीएल करियर का 24वां अर्धशतक है। अंगकृष रघुवंशी 2 रन बनाकर नाबाद हैं।

26 Mar 2025, 10:21:35 PM IST

RR vs KKR Live Score: रहाणे बने हसरंगा का शिकार

RR vs KKR Live Score: कोलकाता का दूसरा विकेट कप्तान अजिंक्य रहाणे के तौर पर गिरा। उन्हें हसरंगा ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर देशपांडे को कैच कराया वह 15 गेंदों में 18 रन ही बना सके। उन्होंने एक चौका और एक छक्का मारा। डिकॉक 45 रन बनाकर टिके हैं।

26 Mar 2025, 10:01:47 PM IST

RR vs KKR Live Score: मोईन अली हुए रनआउट

RR vs KKR Live Score: कोलकाता को पहला झटका मोईन अली के रूप में लगा है। वह 5 रन बनाने के बाद सातवें ओवर की पहली गेंद पर रनआउट हो गए। उन्होंने डिकॉक (35*) के साथ 41 रनों की साझेदारी की। डिकॉक का साथ देने के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे आए हैं।

26 Mar 2025, 09:59:38 PM IST

RR vs KKR Live Score: पावरप्ले में 40 रन जोड़े

RR vs KKR Live Score: कोलकाता ने पावरप्ले में 40 रन जोड़े हैं। राजस्थान को इस दौरान विकेट की खुशी नसीब नहीं हुई। डिकॉक 34 और मोईन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

26 Mar 2025, 09:50:11 PM IST

RR vs KKR Live Score: मोईन-डिकॉक ने दिलाई सधी शुरुआत

RR vs KKR Live Score: मोईन और डिकॉक ने केकआर को सधी शुरुआत दिलाई है। दोनों ने चार ओवर में 29 रन जोड़ लिए हैं। मोईन ने सिर्फ दो रन बनाए हैं जबकि डिकॉक 25 रन बटोर चुके हैं।

26 Mar 2025, 09:38:01 PM IST

RR vs KKR Live Score: केकेआर की पारी हुई शुरू

RR vs KKR Live Score: केकेआर की पारी शुरू हो चुकी है। मोईन अली और क्विंडन डिकॉक लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैं। दोनों जोफ्रा आर्चर द्वारा डाले गए पहले ओवर में बल्ले से कोई रन नहीं बना सके। आर्चर ने वाइड के दो रन दिए।

26 Mar 2025, 09:19:22 PM IST

राजस्थान की पारी 151 रन पर खत्म

राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य रखा है। उसने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए।

26 Mar 2025, 09:05:41 PM IST

जुरेल के रूप में राजस्थान का 7वां विकेट गिरा

ध्रुव जुरेल भी आउट हो चुके हैं। 19वें ओवर की पहली गेंद पर वह हर्षित राणा का शिकार बने। राजस्थान का अब 150 के आंकड़े को छूना मुश्किल लग रहा है।

26 Mar 2025, 08:56:35 PM IST

राजस्थान रॉयल्स को छठा झटका

शुभम दूबे भी लौटे पवैलियन। राजस्थान का छठा विकेट गिरा। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर अरोड़ा की गेंद पर रसेल ने पकड़ा शानदार कैच। दूबे ने 12 गेंदों में 9 रन बनाए। इसमें एक चौका भी शामिल है।

26 Mar 2025, 08:49:30 PM IST

14 ओवर में राजस्थान रॉयल्स के 100 रन पूरे

राजस्थान रॉयल्स के 100 रन पूरे हो चुके हैं। 14 ओवर की समाप्ति पर टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए हैं। ध्रुव जुरेल और शिवम दुबे क्रीज पर मौजूद हैं।

26 Mar 2025, 08:33:34 PM IST

मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी पर नाच रहे बल्लेबाज

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने काफी परेशान किया है। दोनों अब तक 2-2 विकेट हासिल कर चुके हैं।

26 Mar 2025, 08:29:17 PM IST

राजस्थान रॉयल्स की आधी टीम लौटी पवैलियन

राजस्थान रॉयल्स को अब पांचवां झटका लग चुका है। 11 ओवर में आधी टीम पवैलियन लौट चुकी है। मोइन अली ने 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर नीतेश राणा को किया क्लीन बोल्ड। राणा ने 9 गेंदों में 8 रन बनाए।

26 Mar 2025, 08:25:51 PM IST

राजस्थान रॉयल्स के विकेट का पतझड़

छोटे अंतराल पर गिरे राजस्थान रॉयल्स के 3 विकेट। रियान पराग, यशस्वी जायसवाल के बाद हसरंगा भी लौटे पवैलियन। 10 ओवर में स्कोर 76-4

26 Mar 2025, 08:11:40 PM IST

RR vs KKR Live Score: पराग और यशस्वी हुए आउट

RR vs KKR Live Score: राजस्थान को दो बड़े झटके लगे हैं। वरुण चक्रवर्ती ने आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर रियान पराग का शिकार किया। पराग ने हवाई फायर का प्रयास किया लेकिन गेंद ज्याद ऊंची चली गई। ऐसे में विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने कैच लपका लिया। उन्होंने 15 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 25 रन की पारी खेली। उन्होंने यशस्वी के साथ दूसरे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी की। मोईन अली ने नौवें ओवर की चौथी गेंद पर यशस्वी को आउट किया, जिन्होंने 24 गेंदों में 29 रन जुटाए। यशस्वी के बल्ले से दो चौके और दो छक्के निक

26 Mar 2025, 08:02:21 PM IST

RR vs KKR Live Score: पावरप्ले में राजस्थान 50 के पार

RR vs KKR Live Score: पावरप्ले में राजस्थान रॉयल्स 50 के पार पहुंच गई है। आरआर ने शुरुआत 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बटोरे। यशस्वी 25 और कप्तान रियान पराग 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

26 Mar 2025, 07:51:44 PM IST

RR vs KKR Live Score: संजू सैमसन सस्ते में आउट

RR vs KKR Live Score: आरआर का पहला विकेट संजू सैमसन के रूप में गिरा है। वह सस्ते में आउट हुए। उन्हें वैभव अरोड़ा ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड किया। सैमसन के बल्ले से 11 गेंदों में 13 रन निकले। उन्होंने यशस्वी संग (19*) 33 रनों की साझेदारी की।

26 Mar 2025, 07:47:18 PM IST

RR vs KKR Live Score: राजस्थान रॉयल्स की सधी शुरुआत

RR vs KKR Live Score: राजस्थान रॉयल्स सधी शुरुआत हुई शुरुआत की है। आरआर ने तीन ओवर में बिना विकेट गंवाए 26 रन बटोर लिए हैं। यशस्वी आक्रामक रुख दिखा रहे हैं। वह 10 गेंदों में 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। सैमसन 8 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे।

26 Mar 2025, 07:36:19 PM IST

RR vs KKR Live Score: राजस्थान की पारी का आगाज

RR vs KKR Live Score: राजस्थान की पारी का आगाज हो गया है। यशस्वी जायसवार और संजू सैमसन बैटिंग करने उतरे हैं। केकेआर की ओर से पहला ओवर स्पेंसर जॉनसन ने डाला और 9 रन खर्च किए। यशस्वी ने एक चौका समेत पांच रन बटोरे जबकि सैमसन ने चौका जमाया।

26 Mar 2025, 07:33:36 PM IST

RR vs KKR Live Score: दोनों टीमों के इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट

RR vs KKR Live Score: केकेआर इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: एनरिक नॉर्खिया, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया।

आरआर इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका।

26 Mar 2025, 07:15:33 PM IST

RR vs KKR Live Score: आरआर-केकेआर की प्लेइंग इलेनन

RR vs KKR Live Score: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (सी), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

26 Mar 2025, 07:02:12 PM IST

RR vs KKR Live Score: कोलकाता टीम ने जीता टॉस

RR vs KKR Live Score: कोलकाता ने राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

26 Mar 2025, 06:32:55 PM IST

RR vs KKR Live Score: बरसापारा में सात बजे होगा टॉस

RR vs KKR Live Score: राजस्थान वर्सेस कोलकाता मैच शुरू होने में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है। कप्तान रियान पराग और अजिंक्य रहामे सात बजे टॉस के लिए मैदान पर मौजूद होंगे।

26 Mar 2025, 05:52:27 PM IST

RR vs KKR Live Score: वेंकटेश और रसेल से ये उम्मीद

RR vs KKR Live Score: पिछले मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन के आउट होने के बाद केकेआर का मध्यक्रम बिखर गया था। वेंकटेंश अय्यर और आंद्रे रसेल गलत शॉट खेलकर आउट हुए। केकेआर को अब उम्मीद रहेगी कि वह शॉट चयन में सतर्कता बरतेंगे।

26 Mar 2025, 05:14:25 PM IST

RR vs KKR Live Score: ‘हम हार से ज्यादा चिंतित नहीं’

RR vs KKR Live Score: केकेआर के गेंदबाजी कोच भरत अरुण पहले मैच में हार से ज्यादा चिंतित नहीं है और बुधवार को राजस्थान के खिलाफ वापसी की उम्मीद जताई। उन्होंने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘एक टीम के तौर पर हम इसे लेकर (पहले मैच) बहुत चिंतित नहीं हैं। पहला मैच जीतना हमेशा अच्छा होता है, इससे आपको लय मिलती है। लेकिन इस मैच से बहुत सारी सकारात्मक बातें सामने आईं, उससे कुछ सबक सीखने को मिले।’’

26 Mar 2025, 04:32:26 PM IST

RR vs KKR Live Score: बरसापारा का ऐसा रिकॉर्ड

RR vs KKR Live Score: बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 4 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करते हुए दो टीमें जीती हैं। वहीं, एक मैच में बाद में बैटिंग करने वाली टीम को जीत नसीह हुई। यहां एक मुकाबला बेनतीजा रहा। आईपीएल में इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 135 है।

26 Mar 2025, 03:52:33 PM IST

RR vs KKR Live Score: दोनों टीमों की कमजोरियों पर नजर

RR vs KKR Live Score: आज राजस्थान और कोलकाता की टीम जब एक दूसरे का सामना करेंगी तो उनका लक्ष्य अपनी कमजोरयों को जल्द से जल्द दूर करना होगा। दोनों अपने पहले मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में आक्रामकता दिखाने में असफल रहीं। सुनील नरेन को छोड़कर केकेआर का कोई भी गेंदबाज आरसीबी के बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा पाया। राजस्थान को अगर वापसी करनी है तो उसके गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। एसआरएच के खिलाफ पिछले मैच में उसके मुख्य तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में 76 रन लुटाए, जो आईपीएल में सबसे महंगा स्पेल है।

26 Mar 2025, 03:19:28 PM IST

RR vs KKR Live Score: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

RR vs KKR Live Score: आरआर और केकेआर ने आपस में कुल 29 मैच खेले हैं और कांटे की टक्कर रही। केकेआर और आरआर ने 14-14 मैचों में विजयी परचम फहराया। वहीं, दो मैचों का नतीजा नहीं निकला।

26 Mar 2025, 02:41:48 PM IST

RR vs KKR Live Score: राजस्थान का स्क्वॉड

RR vs KKR Live Score: रियान पराग (अस्थायी कप्तान), संजू सैमसन, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे।

26 Mar 2025, 02:41:48 PM IST

RR vs KKR Live Score: कोलकाता का स्क्वॉड

RR vs KKR Live Score: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिटी सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नोर्किया, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकारिया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारखंडे, स्पेंसर जॉनसन।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |