Hindi Newsक्रिकेटRR vs LSG Highlights: सांसें रोक देने वाले मैच में लखनऊ ने राजस्थान को हराया, आखिरी ओवर में नहीं बने इतने रन
LIVE Updatesरिफ्रेश

RR vs LSG Highlights: सांसें रोक देने वाले मैच में लखनऊ ने राजस्थान को हराया, आखिरी ओवर में नहीं बने इतने रन

RR vs LSG Highlights IPL 2025: आईपीएल 2025 के 36वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को दो रन से हराया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम पांच विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी।

राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर

Himanshu Singh| विशेष संवाददाता, नई दिल्ली |Sun, 20 Apr 2025 12:12 AM
हमें फॉलो करें

RR vs LSG Highlights IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार को राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराया। सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी। राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए नौ रन चाहिए थे लेकिन टीम 6 रन ही बना सकी। आवेश खान ने आखिरी ओवर में हेटमायर को आउट करके नौ रन डिफेंड की। लखनऊ की जारी सीजन में ये पांचवीं जीत है, जबकि राजस्थान को छठवीं हार मिली है।

181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को दमदार शुरुआत मिली है। वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल के बीच 85 रन की साझेदारी हुई। वैभव को मार्करम ने स्टंप आउट किया। सूर्यवंशी 20 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। नितीश राणा 8 रन ही बना सके। यशस्वी जायसवाल 52 गेंद में 74 रन ही बना सके। रियान पराग ने 26 गेंद में 39 रन की पारी खेली। शिमरन हेटमायर आखिरी ओवर में आउट हुए। उन्होंने सात गेंद में 12 रन बनाए। शुभम दूबे ने तीन और जुरेल ने 6 रन बनाए। लखनऊ के लिए आवेश खान ने तीन विकेट लिए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने मिचेल मार्श (4) और निकोलस पूरन (11) के विकेट पावरप्ले में ही गंवा दिए। कप्तान ऋषभ पंत 9 गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए। एडन मार्करम 45 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हुए। आयुष बदोनी 34 गेंद में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आयुष बदोनी ने 34 गेंद में 50 रन की पारी खेली। अब्दुल समद ने आखिरी ओवर में चार छक्के लगाए। समद 10 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Rajasthan Royals: 178/5 (20)

Lucknow Super Giants: 180/5 (20)

20 Apr 2025, 12:01:58 AM IST

RR vs LSG live score: आवेश खान बने प्लेयर ऑफ द मैच

RR vs LSG live score: तेज गेंदबाज आवेश खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। आवेश ने अपने आखिरी दो ओवर में तीन विकेट लेकर लखनऊ को रोमांचक जीत दिलाई। आवेश खान ने 4 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने अंतिम ओवर में नौ रन भी डिफेंड किए।

19 Apr 2025, 11:23:48 PM IST

RR vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया

RR vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को दो रन से हराया। आखिरी ओवर में राजस्थान को नौ रन चाहिए थे। लेकिन आवेश ने एक विकेट लेकर सिर्फ 6 रन दिए।

19 Apr 2025, 11:15:09 PM IST

RR vs LSG live score: हेटमायर लौटे पवेलियन

RR vs LSG live score: राजस्थान को अंतिम ओवर में बड़ा झटका लगा है। तीसरी गेंद पर हेटमायर 7 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान को अंतिम तीन गेंद पर 6 रन चाहिए।

19 Apr 2025, 11:11:09 PM IST

RR vs LSG live score: राजस्थान को आखिरी ओवर में चाहिए 9 रन

RR vs LSG live score: राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए। हेटमायर 10 और जुरेल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

19 Apr 2025, 11:00:14 PM IST

RR vs LSG live score: यशस्वी अर्धशतक बनाकर हुए आउट

RR vs LSG live score: यशस्वी जायसवाल 52 गेंद में 74 रन बनाकर आउट हुए। आवेश खान ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए।

19 Apr 2025, 10:52:25 PM IST

RR vs LSG live score: राजस्थान को जीत के लिए 24 गेंद में 33 रन

RR vs LSG live score: राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 24 गेंद में 33 रन चाहिए। रियान पराग 32 और यशस्वी ने 72 रन बनाए हैं।

19 Apr 2025, 10:46:09 PM IST

RR vs LSG live score: राजस्थान रॉयल्स ने 15 ओवर में बनाए 135 रन

RR vs LSG live score: राजस्थान रॉयल्स ने 15 ओवर में दो विकेट खोकर 135 रन बनाए हैं। जायसवाल 67 और पराग 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।

19 Apr 2025, 10:35:42 PM IST

RR vs LSG live score: यशस्वी ने पिछली चार पारियों में लगाए तीन अर्धशतक

RR vs LSG live score: यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए पिछली चार पारियों में तीन अर्धशतक लगाए हैं। लखनऊ के खिलाफ वह 60 से ज्यादा रन बनाकर खेल रहे हैं।

19 Apr 2025, 10:28:56 PM IST

RR vs LSG live score: राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा

RR vs LSG live score: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज नितीश राणा 7 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुए। शार्दुल ठाकुर ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

19 Apr 2025, 10:18:16 PM IST

RR vs LSG live score: वैभव सूर्यवंशी लौटे पवेलियन

RR vs LSG live score: राजस्थान रॉयल्स को आठवें ओवर में पहला झटका लगा है। वैभव सूर्यवंशी 20 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए।

19 Apr 2025, 10:12:40 PM IST

RR vs LSG live score: राजस्थान ने 8 ओवर में बनाए 82 रन

RR vs LSG live score: राजस्थान रॉयल्स ने 8 ओवर में बिना विकेट खोकर 82 रन बना लिए हैं। लखनऊ के गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरस गए हैं।

19 Apr 2025, 10:01:47 PM IST

RR vs LSG live score: पावरप्ले में राजस्थान ने बनाए 61 रन

RR vs LSG live score: राजस्थान रॉयल्स ने 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 61 रन बनाए हैं। वैभव 21 और यशस्वी 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।

19 Apr 2025, 09:54:13 PM IST

RR vs LSG live score: राजस्थान ने पूरे 50 रन

RR vs LSG live score: राजस्थान रॉयल्स ने पांचवें ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं। वैभव 21 और यशस्वी 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।

19 Apr 2025, 09:49:28 PM IST

RR vs LSG live score: वैभव सूर्यवंशी को मिली जीवनदान

RR vs LSG live score: सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को 14 के स्कोर पर जीवनदान मिला है। प्रिंस कैच नहीं लपक सके।

19 Apr 2025, 09:41:14 PM IST

RR vs LSG live score: वैभव सूर्यवंशी के साथ उतरे यशस्वी

RR vs LSG live score: यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं। राजस्थान को जीत के लिए 181 रन चाहिए।

19 Apr 2025, 09:27:01 PM IST

RR vs LSG live score: अब्दुल समद ने खेली दमदार पारी

RR vs LSG live score: अब्दुल समद ने संदीप शर्मा के ओवर में चार गेंदों में चार छक्के लगाए। उन्होंने 10 गेंद में 30 रन बनाए। संदीप के आखिरी ओवर में 27 रन बनाए।

19 Apr 2025, 09:19:32 PM IST

RR vs LSG live score: लखनऊ ने बनाए 180 रन

RR vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए हैं।

19 Apr 2025, 09:05:11 PM IST

RR vs LSG live score: लखनऊ की आधी टीम पवेलियन लौटी

RR vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स को 18वें ओवर में पांचवां झटका लगा है। आयुष बदोनी 34 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए।

19 Apr 2025, 08:54:33 PM IST

RR vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा चौथा झटका

RR vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स को 16वें ओवर में पहला झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम 45 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए। हसरंगा ने उन्हें आउट किया।

19 Apr 2025, 08:35:31 PM IST

RR vs LSG live score: एडन मार्करम ने लगाई फिफ्टी

RR vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम ने 31 गेंद में अर्धशतक लगाया है। अपनी पारी में वह दो छक्के और पांच चौके लगा चुके हैं।

19 Apr 2025, 08:18:20 PM IST

RR vs LSG live score: ऋषभ पंत का नहीं चला बल्ला

RR vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फ्लॉप रहे हैं। राजस्थान के खिलाफ वह 9 गेंद में तीन रन ही बना सके।

19 Apr 2025, 07:59:20 PM IST

RR vs LSG live score: निकोलस पूरन सस्ते में हुए आउट

RR vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स को 6वें ओवर में दूसरा झटका लगा है। निकोलस पूरन 8 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए। संदीप शर्मा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया।

19 Apr 2025, 07:55:35 PM IST

RR vs LSG live score: निकोलस पूरन का कैच छोड़ा

RR vs LSG live score: राजस्थान रॉयल्स के फील्डर शुभम दूबे ने निकोलस पूरन का कैच ड्रॉप किया है। पूरन बड़ा शॉट खेलने के प्रयास कर रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले पर लगने के बाद ऊपर हवा में चली गई, जहां शुभम से गलती हुई। पूरन को 6 के स्कोर पर जीवनदान मिला।

19 Apr 2025, 07:51:12 PM IST

RR vs LSG live score: मिचेल मार्श सस्ते में लौटे पवेलियन

RR vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स को पावरप्ले में पहला झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श 6 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए।

19 Apr 2025, 07:39:32 PM IST

RR vs LSG live score: लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू

RR vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने धीमी शुरुआत की है। शुरुआती दो ओर में टीम ने सिर्फ 15 रन बनाए हैं।

19 Apr 2025, 07:21:01 PM IST

RR vs LSG live score: आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने सूर्यवंशी

RR vs LSG live score: संजू सैमसन की जगह राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वैभव सूर्यवंशी 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।

19 Apr 2025, 07:09:10 PM IST

RR vs LSG live score: लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेइंग इलेवन

RR vs LSG live score: लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान

19 Apr 2025, 07:08:29 PM IST

RR vs LSG live score: राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन

RR vs LSG live score: राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

19 Apr 2025, 07:06:22 PM IST

RR vs LSG live score: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता टॉस

RR vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। संजू चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

19 Apr 2025, 06:48:19 PM IST

RR vs LSG live score: संजू सैमसन हुए बाहर

RR vs LSG live score: राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन पिछले मैच में लगी चोट के कारण आज के मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रियान पराग टीम की कप्तानी करेंगे।

19 Apr 2025, 06:35:31 PM IST

RR vs LSG live score: मयंक यादव की हो सकती है वापसी

RR vs LSG live score: तेज गेंदबाज मयंक यादव टीम से जुड़ गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनकी वापसी हो सकती है। अक्टूबर 2024 से मयंक यादव पीठ की चोट के कारण मैदान से बाहर हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू भी किया था।

19 Apr 2025, 06:11:32 PM IST

RR vs LSG live score: सैमसन की उपलब्धता पर संदेह

RR vs LSG live score: कप्तान संजू सैमसन पिछले मैच में बाजू में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि वह ठीक महसूस कर रहे हैं। वहीं मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन को ‘पेट में थोड़ा दर्द महसूस हुआ’ जिसके बाद उनका स्कैन कराया गया, जिसके कारण उनके खेलने पर संशय बरकरार है।

19 Apr 2025, 05:58:55 PM IST

RR vs LSG live score: लखनऊ ने गंवाया अपना पिछला मुकाबला

RR vs LSG live score: लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ की टीम ने जारी सीजन में सात मैच खेले हैं, जिसमें चार में टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि दो गंवाए हैं। पॉइंट्स टेबल में टीम पांचवें स्थान पर है।

19 Apr 2025, 05:20:48 PM IST

RR vs LSG live score: राजस्थान ने गंवाए पांच मुकाबले

RR vs LSG live score: सात मैचों में महज दो जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स तालिका में आठवें स्थान पर है। पिछले मैच में उसे दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में हराया था। राजस्थान ने जारी सीजन में पांच मुकाबले गंवाए हैं।

19 Apr 2025, 04:26:00 PM IST

RR vs LSG live score: राजस्थान रॉयल्स टीम

RR vs LSG live score: राजस्थान रॉयल्स टीम: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी

19 Apr 2025, 03:44:29 PM IST

RR vs LSG live score: राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

RR vs LSG live score: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 36वां मैच शनिवार को खेला जाएगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। ये मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

PreviousNext
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
होमफोटोशॉर्ट वीडियोस्टॉक मार्केटलॉगिनमेरे रिवॉर्ड