साउथ अफ्रीका ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, क्लासेन का नाम गायब; ये 2 प्लेयर हाइब्रिड पर राजी
- साउथ अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। लिस्ट से हेनरिक क्लासेन का नाम गायब हैं। वहीं, दो प्लेयर हाइब्रिड कॉन्ट्रैक्ट पर राजी हो गए।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को 18 केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की, जिसमें स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का नाम शामिल नहीं है, जबकि डेविड मिलर और रासी वैन डेर डुसेन को हाइब्रिड अनुबंध दिया गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा है कि क्लासेन के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चर्चा चल रही है और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे इस धाकड़ बल्लेबाज के अनुबंध पर फैसला उचित समय पर किया जाएगा।
खिलाड़ियों को जून 2025 से मई 2026 के बीच की अवधि के लिए अनुबंधित किया गया है। कॉन्ट्रैक्ट क्रिकेटर्स की सूची में टेम्बा बावुमा, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी और कैगिसो रबाडा जैसे शीर्ष खिलाड़ी शामिल है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स, बाएं हाथ के ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को पहली बार अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘सीएसए ने डेविड मिलर और रासी वैन डेर डुसेन को हाइब्रिड कॉन्ट्रैक्ट दिया है। इस तरह का अनुबंध खिलाड़ियों को विशेष द्विपक्षीय सीरीज और आईसीसी की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति देता है।’’ जून में लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में साउथ अफ्रीका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।
इसके अलावा उसकी टीम के लिए अगला बड़ा लक्ष्य 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाला आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप होगा। साउथ अफ्रीका की टीम घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज की मेजबानी के अलावा जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और भारत का भी दौरा करेगी।
अनुबंधित खिलाड़ी: टेम्बा बावुमा, डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन और लिज़ाद विलियम्स। हाइब्रिड कॉन्ट्रैक्ट: डेविड मिलर और रासी वैन डेर डुसेन।