ipl 2020 david warner rahul tewatia funny memes viral on social media after fight with khaleel ahmed IPL 2020: डेविड वॉर्नर-राहुल तेवतिया की बहस से मचा धमाल, वायरल हो रहे ये मजेदार MEMES, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ipl 2020 david warner rahul tewatia funny memes viral on social media after fight with khaleel ahmed

IPL 2020: डेविड वॉर्नर-राहुल तेवतिया की बहस से मचा धमाल, वायरल हो रहे ये मजेदार MEMES

यूएई में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 26वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमाचंक मुकाबला हुआ। इस मैच में राजस्थान को जिताने में राहुल तेवतिया और रियाग पराग की अहम भूमिका...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 12 Oct 2020 06:39 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2020: डेविड वॉर्नर-राहुल तेवतिया की बहस से मचा धमाल, वायरल हो रहे ये मजेदार MEMES

यूएई में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 26वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमाचंक मुकाबला हुआ। इस मैच में राजस्थान को जिताने में राहुल तेवतिया और रियाग पराग की अहम भूमिका रही। दोनों ने अपनी टीम को मुसीबत से निकालकर एक असंभव सी जीत दिलाई। तेवतिया को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच के आखिरी ओवर के दौरान तेवतिया और हैदराबाद के तेज गेंदबाज खलील अहमद के बीच काफी तनातनी देखने को मिली, जिसे सुलझाने के लिए खुद डेविड वॉर्नर बीच में आए। इस दौरान की उनकी तेवतिया के साथ कई मजेदार फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और इन पर मजेदार मीम्स बन रहे हैं।

SRH vs RR: राहुल तेवतिया ने बताया, 5 विकेट गिरने के बाद रियान पराग संग क्या प्लान बनाया

आपको बता दें कि यह वाकया उस समय हुआ जब राहुल तेवतिया नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थे और खलील मैच की सेकेंड लास्ट गेंद फेंकने जाने वाले थे। इस दौरान ही दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी बहस हुई जिसे हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने सुलझाया। खलील की अगली गेंद पर रियान पराग ने छक्का लगाकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई और मैच खत्म होने के बाद वॉर्नर एक बार फिर राहुल के पास पहुंचे और उनसे बात की। इंटरनेट पर जो मजेदार फोटो और मीम्स बन रहे हैं वो इस दौरान के ही हैं। आइए इनपर नजर डालते हैं-

— Nikki🇮🇳 (@_Nikitastic) October 11, 2020

— BANTISH (Bunny) 🏔 (@Bantish_bunny) October 12, 2020

— Asit DuBAE. (@AsitDubey6) October 12, 2020

— Kritik (@kritikclicks) October 12, 2020

सनराइजर्स ने मनीष पांडे (54) और कप्तान डेविड वार्नर (48) की पारियों की बदौलत चार विकेट पर 158 रन बनाए थे जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने तेवतिया (नाबाद 45) और पराग (नाबाद 42) के बीच छठे विकेट की 7.5 ओवर में 85 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज की।