IPL 2024 MS Dhoni bhaiya Ne bola jab khelne jaye Sameer Rizvi revealed the secret due to which the pressure got over IPL 2024: धोनी भैया ने बोला कि जब खेलने जाए तो...समीर रिजवी ने खोला वो राज, जिससे प्रेशर हुआ छूमंतर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 MS Dhoni bhaiya Ne bola jab khelne jaye Sameer Rizvi revealed the secret due to which the pressure got over

IPL 2024: धोनी भैया ने बोला कि जब खेलने जाए तो...समीर रिजवी ने खोला वो राज, जिससे प्रेशर हुआ छूमंतर

Sameer Rizvi on MS Dhoni: समीर रिजवी ने अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा। उन्होंने राशिद खान के खिलाफ दनदनाता हवाई फायर किया। समीर ने एमएस धोनी से मिली एक खास सलाह का खुलासा किया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 March 2024 04:21 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2024: धोनी भैया ने बोला कि जब खेलने जाए तो...समीर रिजवी ने खोला वो राज, जिससे प्रेशर हुआ छूमंतर

आईपीएल 2024 का सातवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच खेला गया। सीएसक ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 206/6 का स्कोर खड़ा करने के बाद जीटी को 63 रन से करारी शिकस्त दी। सीएसके के 20 वर्षीय बल्लेबाज समीर रिजवी ने महज 6 गेंदों में 14 रन बनाकर क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल, रिजवी ने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा। उन्होंने राशिद खान द्वारा डाले गए 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर डीप बैकवर्ड स्कायर लेग की दिशा में हवाई फायर किया। रिजवी ने ओवर की आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का ठोका।  

वह आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का उड़ाने वाले नौवें प्लेयर हैं। उन्होंने 22 मार्च को आरसीबी के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था लेकिन मैच में बैटिंग नहीं आई थी। रिजवी ने जीटी मैच के बाद दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी से मिली एक खास सलाह का खुलासा किया। उन्होंने कहा, ''धोनी भैया से मिलना एक ड्रीम था। साथ खेलने की सोचना तो दूर की बात थी। साथ खेलने का मौका मिल रहा है तो बहुत खुश हूं। काफी नेट्स सेशन हुए हैं तो भैया और सपोर्ट स्टाफ से बहुत सारी चीजें सीखने को मिली हैं। मैं यही कोशिश करता हूं कि इस टीम से ज्यादा से ज्यादा सीख पाऊं और अच्छी परफॉर्मेंस दूं।''

वहीं, रिजवी से जब धोनी से मिली सलाह के पूरे में पूछा गया तो युवा बल्लेबाज ने कहा, ''भैया ने यही बोला है कि जैसा हमेशा खेलता आया है, वैसे ही खेलना है। वही गेम है, वहीं सारी चीजें हैं। कुछ अलग नहीं है। स्किल सेम होती है। बस माइंडसेट की बात है। उस चीज को देखना है। जब भी खेलने जाए तो प्रेशर फील मत कर। सिचुएश और टीम की जरूरत को देखना, उसके हिसाब से खेलना। इस तरह सोचकर खेलेगा तो ज्यादा प्रेशर आएगा और ना ही ज्यादा नर्वस होगा। वह बोल रहे थे कि पहला मैच खेलेगा या पहली बार बैटिंग के लिए जाएगा तो थोड़ा नर्वस होगा क्योंकि क्राउड होता है।''

आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्के जड़ने वाले प्लेयर

रोब क्विनी
केवोन कूपर
आंद्रे रसेल
कार्लोस ब्रैथवेट
अनिकेत चौधरी
जावोन सियरलेस
सिद्धेश लाड
महेश थीक्षाना
समीर रिजवी

रिजवी उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं। वह ताबड़तोड़ बैटिंग और बड़े हिट मारने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें सीएसके ने नीलामी में 8.40 करोड़ रुपये की मोटी रखम में खरीदा था। रिजवी ने पिछले साल यूपी टी20 लीग में सबसे ज्यादा सिक्स जड़े थे। उन्होंने फरवरी में घरेलू क्रिकेट में तूफानी तिहरा शतक जमाया था। रिजवी ने कर्नल सीके नायडू क्रिकेट ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 266 गेंदों में 312 रन की पारी खेली। उन्होंने 12 छक्के और 33 चौके लगाए थे।