aarya sushmita sen talks about getting married after reconciliation with rohman shawl sasy friendship is important रोहमन शॉल के साथ वापस दिखने के बाद शादी पर बोलीं सुष्मिता सेन, इस उम्र में…, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़aarya sushmita sen talks about getting married after reconciliation with rohman shawl sasy friendship is important

रोहमन शॉल के साथ वापस दिखने के बाद शादी पर बोलीं सुष्मिता सेन, इस उम्र में…

  • सुष्मिता सेन शादी को अहमियत देती हैं। हालांकि उन्हें सेटल की जरा भी चिंता नहीं। यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कही। बता दें कि सुष्मिता सेन ब्रेकअप के बाद फिर से रोहमन शॉल के साथ दिखाई दे रही हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Feb 2024 12:24 PM
share Share
Follow Us on
रोहमन शॉल के साथ वापस दिखने के बाद शादी पर बोलीं सुष्मिता सेन, इस उम्र में…

सुष्मिता सेन बीते कुछ दिनों से रोहमन शॉल के साथ दिखाई दे रही हैं। दोनों पहले सोशल मीडिया पर नोट पोस्ट करके ब्रेकअप कर चुके हैं। दोनों को फिर से साथ देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि आने वाले समय में उनकी शादी की खबर आ सकती है। अब सुष्मिता ने एक इंटरव्यू के दौरान इस कयास पर भी बात की है। उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि इस उम्र पर सेटल होने को वह जरा भी तवज्जो नहीं देती।

शादी को देती हैं अहमियत

सुष्मिता सेन का नाम कई लोगों से जुड़ चुका है। उनके फैन्स शादी की खबर का भी इंतजार कर रहे हैं। फिल्म कंपेनियन को दिए गए इंटरव्यू में अब सुष्मिता ने इस बारे में बात की। वह बोलती हैं, मुझे पता है कि पूरी दुनिया सोचती है कि इस स्टेज पर तो कम से कम मुझे सेटल होने पर ध्यान देना चाहिए। मैं जरा भी तवज्जो नहीं देती। यहां इस बात का जिक्र करना जरूरी है कि मैं शादी जैसी संस्था पर यकीन करती हूं। बहुत ज्यादा करती हूं।

दोस्ती को देती हैं तवज्जो

मैं खुशकिस्मत हूं कि कुछ अपने आर्या डायरेक्टर (राम माधवानी) सहित ऐसे कुछ अविश्वसनीय लोगों को जानती हूं जो कि बहुत खूबसूरत कपल्स में से हैं। लेकिन मैं कंपेनियनशिप, दोस्ती पर ज्यादा यकीन करने वाली हूं। अगर दोस्ती है तो चीजें हो सकती हैं। लेकिन दोस्ती में वो सम्मान जरूरी है। और आजादी तो बहुत-बहुत जरूरी है। हां तो मैं आजादी को तवज्जो देती हूं।

ललित मोदी से जुड़ा था नाम

सुष्मिता सेन ने साल 2021 में पोस्ट किया था कि वह रोहमन की दोस्त थीं, दोस्त रहेंगी लेकिन रिलेशनशिप खत्म हो चुका है। रोहमन सुष्मिता का घर छोड़कर अलग रहने लगे थे। बीच में उनका नाम ललित मोदी के साथ जुड़ा। इसके बाद अब रोहमन और सुष्मिता फिर से साथ दिख रहे हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।