alia bhatt kiara Advani and keerthy suresh are in talk to star opposite akshay kumar in priyadarshan film read अक्षय कुमार-आलिया भट्ट को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं डायरेक्टर प्रियदर्शन, बातचीत जारी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडalia bhatt kiara Advani and keerthy suresh are in talk to star opposite akshay kumar in priyadarshan film read

अक्षय कुमार-आलिया भट्ट को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं डायरेक्टर प्रियदर्शन, बातचीत जारी

  • अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, कियारा अडवाणी और कीर्ति सुरेश को लेकर एक फिल्म पर बातचीत कर रहे हैं डायरेक्टर प्रियदर्शन। मज़ेदार होगी फिल्म की कहानी। जानिए यहां-

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 May 2024 04:28 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय कुमार-आलिया भट्ट को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं डायरेक्टर प्रियदर्शन, बातचीत जारी

डायरेक्टर प्रियदर्शन क्लासिक कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने दे दना दन, हंगामा, हलचल, गरम मसाला जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है। अब ताजा खबरों की माने तो डायरेक्टर एक बार फिर अक्षय कुमार को लेकर एक जबरदस्त एंटरटेनर फिल्म बना रहा हैं। खास बात ये है कि इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट, कियारा अडवानी और कीर्ति सुरेश जैसी एक्ट्रेसेज के नाम सामने आए हैं। इस फिल्म को लेकर अभी डायरेक्टर इन चारों एक्टर्स के नाम पर चर्चा कर रहे हैं। बातचीत जारी है लेकिन कुछ भी कन्फर्म नहीं।

अक्षय और आलिया भट्ट?

प्रियदर्शन अपनी आने वाली फिल्म के लिए अक्षय कुमार के साथ इंडस्ट्री की बड़ी हीरोइन को एक साथ लाने का सपना देख रहे हैं। इस लिस्ट में आलिया भट्ट, कियारा अडवानी और कीर्ति सुरेश का नाम शामिल है। फ़िलहाल बातचीत चल रही है। अगर एक्टर्स इस प्रोजेक्ट के लिए हां करते हैं तो अक्षय कुमार और आलिया भट्ट की ये साथ में पहली फिल्म होगी। हालांकि, बहुत कुछ इन एक्टर्स की डेट और शेड्यूल पर निर्भर करता है।

डेट्स की दिक्कत

मल्टीस्टारर फिल्म को बनाने में अक्सर मेकर्स को एक्टर्स की डेट्स और शेड्यूल के साथ डील करना पड़ता है। डेट्स की वजह से ही फरहान अख्तर की डायरेक्टोरियल जी ले ज़रा जैसी फिल्म के बंद होने की खबर है। ऐसे में प्रियदर्शन जैसे कमाल के डायरेक्टर इन एक्टर्स को साथ ला पाते हैं या नहीं, ये देखने का इंतजार हो रहा है। साथ ही अक्षय और आलिया को साथ देखना बड़ा सरप्राइज होगा। हालांकि, फिल्म को लेकर ज्यादा डेटल सामने नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।