अनुराग कश्यप की कैनेडी क्यों नहीं हो रही रिलीज, फिल्ममेकर बोले- सारे पैसे गंवा दिए
अनुराग कश्यप की फिलम कैनेडी कबकी बनी हुई है। इस फिल्म को सीबीएफसी से भी सर्टिफिकेट मिल गया है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म रिलीज नहीं हुई है।

अनुराग कश्यप बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सक्सेसफुल फिल्में और वेब सीरीज दी हैं। पिछले कुछ दिनों से अनुराग अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी चर्चा में हैं। अनुराग ने बताया कि उन्होंने मुंबई और बॉलीवुड छोड़ दिया है। वहीं अब उन्होंने बताया कि जब एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने उनके शो को मनी हाइस्ट बनाने की कोशिश की तो वह हाथ जोड़कर वहां से निकल गए। उन्होंने फिल्म कैनेडी की रिलीज की देरी पर भी बात की।
अनुराग ने कैनेडी की रिलीज की देरी पर भी बात की जिसकी स्क्रीनिंग कान्स और मियामी में भी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से इसकी रिलीज में देरी हुई। अनुराग ने कहा कि फिल्म सेंसर से क्लीयर हो गई है। लेकिन जी ने हाल ही की रिलीज हुई फिल्मों में पैसे सारे गंवा दिए हैं। वहीं जिन्होंने फिल्म को प्रोड्यूस किया वो कंपनी छोड़कर चले गए हैं।
इसकी रियल स्टोरी
द हिंदू को दिए इंटरव्यू में अनुराग ने बताया कि उन्होंने एक फिल्म लिखी जिसमें मलयालम स्टार मोहनलाल थे। लेकिन वो प्रोजेक्ट आगे बन नहीं पाया। उन्होंने फिर सनी लियोन और राहुल भट्ट स्टारर फिल्म कैनेडी के लिए कहानी को नया रूप दिया।
उन्होंने बताया कि कैनेडी का जो मेन करैक्टर था, एक अंडरकवर पुलिस वाले उदय शेट्टी का वो उनके साथ काफी समय तक रहा। उस किरदार के बारे में सुधीर मिश्रा ने बताया था। उनके पास वेब सीरीज का सीक्वल भी था।
हाथ जोड़कर क्यों गए
उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने फिर दूसरे शो के लिए एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को पिच भी किया। उन्होंने कहा, मैं किसी और चीज के लिए पिच करने गया था और वो उस शो को मनी हाइस्ट में बदल रहे थे। मैंने हाथ जोड़े और चला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।