Bollywood Actor Aamir Khan Reveals Only Amitabh Bachchan Noticed Mistake in his Highest Grossing Dangal दंगल में आमिर खान से हुई थी एक गलती, केवल अमिताभ बच्चन ने की थी नोटिस, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Actor Aamir Khan Reveals Only Amitabh Bachchan Noticed Mistake in his Highest Grossing Dangal

दंगल में आमिर खान से हुई थी एक गलती, केवल अमिताभ बच्चन ने की थी नोटिस

  • साल 2016 में आमिर खान की फिल्म दंगल रिलीज हुई थी। अब आमिर खान ने बताया कि दंगल में उनसे एक गलती हुई थी जो केवल अमिताभ बच्चन ने नोटिस की थी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 06:14 AM
share Share
Follow Us on
दंगल में आमिर खान से हुई थी एक गलती, केवल अमिताभ बच्चन ने की थी नोटिस

साल 2016 में आई फिल्म दंगल को आमिर खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाता है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। अब हाल ही में आमिर खान ने एक इंटरव्यू में अपनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक दंगल को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि दंगल में उनसे एक गलती हो गई थी जो केवल अमिताभ बच्चन ने नोटिस की। 

आमिर ने किस फिल्म को बताया करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस?

आमिर खान ने बताया कि एक सीन में वो अपने किरदार से बाहर आ गए थे। ये बात अमिताभ बच्चन ने पहली बार ही फिल्म देखने पर नोटिस कर ली थी। रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में मंसूर खान से खास बातचीत में आमिर खान से एक फैन ने पूछा कि उनके मुताबिक उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस कौन सी है? 

जब अमिताभ ने बताई आमिर की गलती

आमिर खान ने इस सवाल का जवाब देते हुए अपनी फिल्म दंगल का नाम लिया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है दंगल। फिल्म में केवल एक शॉट है जहां मैंने गलती की है। मिस्टर बच्चन, वो बहुत शार्प हैं, उन्होंने उस शॉट को पकड़ लिया था।"

आमिर ने बताया कौन सी गलती?

आमिर खान ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा था कि एक शॉट में वो किरदार से बाहर आ गए थे। आमिर ने बताया कि अमिताभ ने उनसे कहा, "एक शॉट में आप किरदार से बाहर आ गए।" आमिर ने जब पूछा कौन सा शॉट तो उन्होंने बताया कि कुश्ति वाले एक शॉट में वो जब खड़े होते हैं तो येस कहते हैं। आमिर ने कहा कि उनका किरदार येस नहीं कह सकता। उसे वाह या शाबाश जैसा कुछ कहा होता। येस बहुत इंग्लिश महसूस होता है, मुंबई जैसे। वो शॉट एडिट में रह गया था, और मुझे बाद में एहसास हुआ था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।