ऋतिक रोशन की बहन सुनैना ने शराब की लत छोड़ने के लिए रिहैब में गुजारे 28 दिन, कहा- 89 घंटे एक कमरे में…
- सुपरस्टार ऋतिक रोशन की बड़ी बहन सुनैना रोशन ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में अपने रिहैब सेंटर में रहने के दिनों के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कैसे 56 काउंसलर आपसे सवाल करते हैं। एक कमरे में 89 घंटे गुजारना उनके लिए मुश्किल था।

एक्टर ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन पिछले कई सालों से मानसिक और शारीरिक परेशानियों से जूझ रही हैं। हाल में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने उस बुरे दौर के बारे में बताया। साथ ही शराब की लत को छोड़ने के लिए उन्होंने कितना स्ट्रगल किया। सुनैना, शराब की लत में इतना डूब गईं थीं कि घरवालों ने उनके पैसों पर रोक लगा दी थी। ऐसे दोस्तों से मिलना बंद करवा दिया था जो उनके लिए शराब का बंदोबस्त कर सके। बाद में जब सुनैना ने खुद को बदलने की कोशिश की तो उन्होंने एक रिहैब सेंटर में खुद को एडमिट कर लिया था। वहां 28 दिन गुजारे जो उनके लिए नर्क की तरह थे।
सिद्धार्थ कन्नन के शो पर सुनैना ने बताया कि शराब की लत से बाहर निकलने के लिए उन्होंने खुद को रिहैब सेंटर में एडमिट करवा लिया था। सुनैना रोशन ने कहा, "यह 28 दिनों का कोर्स है और यह सामान्य रिहैब जैसा नहीं है। यहां किसी भी तरह की लत का इलाज वहां किया जाता है। यह 28 दिनों का कोर्स था, जिसमें 56 काउंसलर आपसे पूछताछ करते थे। यह सामान्य रिहैब से भी बदतर था। मुझे नहीं पता कि सामान्य रिहैब क्या होता है, लेकिन यह एक कमरे में 89 घंटों तक था। वे बस आपसे पूछताछ कर रहे थे।" सुनैना ने बताया कि उन्हें वहां चीनी या उससे बनी किसी भी चीज को खाने-पीने की इजाजत नहीं थी। ये ऐसी चीजे थीं जिससे नशे की लत लग सकती है। रिहैब में फोन रखने की अनुमति नहीं थी।
सुनैना ने आगे बताया कि उनकी मां ने रिहैब में उन्हीं लोगों के नंबर दिए थे जो उनसे बातचीत कर सकते हैं। उन्होंने वहां 28 दिन बिताए। जब वो ठीक महसूस करने लगीं तो सब वापस अपने घर आ गईं। सुनैना ने ये भी बताया कि जब उन्हें पिता के कैंसर का पता चला था तो उस रात वो सो नहीं पाई थीं। बाथरूम से अपनी डॉक्टर को फोन लगाकर मदद मांगी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।