आ गई 'जॉली एलएलबी 3' की रिलीज डेट, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की होगी टक्कर
जॉली एलएलबी 3 में अरशद वारसी और अक्षय कुमार साथ में आने वाले हैं। फिल्म का पहला पार्ट काफी एंटरटेनिंग रहा था और दूसरे पार्ट में भी तगड़ी कमाई की। लेकिन अब तीसरे पार्ट में क्या कमाल होने वाला है यह जानने को हर कोई बेताब है।

जॉली सीरीज की अगली फिल्म का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार हैं। फिल्म का पहला पार्ट अरशद वारसी ने किया था और दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार लीड रोल प्ले करते नजर आए थे। अब तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक साथ आने वाले हैं जिसे लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं। फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुड न्यूज यह है कि मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर इस बारे में पोस्ट करके बताया कि फिल्म की रिलीज डेट लॉक कर दी गई है।
जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट
तरण आदर्श ने अपनी पोस्ट में लिखा, "अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी। 'जॉली एलएलबी 3' की रिलीज डेट लॉक कर दी गई है। वायकॉम 18 स्टूडियोज ने 19 सितंबर 2025 की तारीख बहुप्रतीक्षित फिल्म के लिए पक्की की है। यह इस फ्रेंचाइजी की अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी।"
फिल्म का बजट और कलेक्शन
जॉली एलएलबी का पहला पार्ट 2013 में रिलीज हुआ था और 10 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट में अरशद वारसी की जगह अक्षय कुमार को लिया गया और 45 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 112 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
फिर एक बार सौरभ बनेंगे जज
जॉली एलएलबी 1, और जॉली एलएलबी 2 की तरह ही जॉली एलएलबी 3 का डायरेक्शन भी सुभाष कपूर ही करेंगे। फिर एक बार सौरभ शुक्ला ही जज का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के हर अपडेट पर फैंस नजर बनाए हुए हैं। देखना होगा कि तीसरे पार्ट से मेकर्स को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।