Must Watch Movies like Srikanth Specially Abled Person Taare Zameen Per and Burfi श्रीकांत देखकर आ गया मजा? तो बिलकुल मिस मत करना ये 5 हिंदी फिल्में, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMust Watch Movies like Srikanth Specially Abled Person Taare Zameen Per and Burfi

श्रीकांत देखकर आ गया मजा? तो बिलकुल मिस मत करना ये 5 हिंदी फिल्में

  • Must Watch Movies: राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' को काफी प्यार मिल रहा है। अगर आपको यह फिल्म पसंद आई है तो आपको ये 5 फिल्में भी जरूर देखनी चाहिए।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 May 2024 09:49 PM
share Share
Follow Us on
श्रीकांत देखकर आ गया मजा? तो बिलकुल मिस मत करना ये 5 हिंदी फिल्में

राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। छोटे बजट की फिल्म होने के बावजूद इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। श्रीकांत बोला की जिंदगी पर आधारित यह बायोपिक फिल्म सिनेमाघरों में 10 मई को रिलीज हुई थी। तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 'बोलैन्ट इंडस्ट्रीज' के फाउंडर की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने दृष्टिबाधित होने के बावजूद जिंदगी में वो उपलब्धियां हासिल कीं जो एक सामान्य इंसान के लिए भी बहुत ज्यादा मुश्किल होता। अगर आपको यह फिल्म पसंद आई तो हम आपके लिए कुछ ऐसी फिल्मों का सजेशन लेकर आए हैं जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए।

बर्फी

इस लिस्ट में पहला नाम है रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'बर्फी' का। आप यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस फिल्म ने ₹175 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था और रणबीर की एक्टिंग ने सबको इंप्रेस कर लिया था।

ब्लैक

यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी। अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की यह फिल्म रिकॉर्ड ब्रेकिंग थी। फिल्म की कहानी एक ऐसे टीचर और ऐसी स्टूडेंट के बारे में थी, जिसे आज भी दर्शक बार-बार देखना पसंद करते हैं। फिल्म के लिए अमिताभ और रानी दोनों को अवॉर्ड मिले थे।

इकबाल

अगर 'बर्फी' और 'ब्लैक' जैसी फिल्में स्पेशली एबल्ड लोगों की कहानी को अलग अंदाज में सुनाती हैं तो वहीं 'इकबाल' एक ऐसे लड़के की कहानी है जो बोल नहीं सकता, लेकिन वो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना चाहता है। नसीरुद्दीन शाह और श्रेयस तलपड़े की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था।

तारे जमीन पर

आमिर खान और दर्शील सफारी की फिल्म 'तारे जमीन पर' अगर आपने अभी तक नहीं देखी है तो यकीन मानिए आप एक कमाल की कहानी मिस कर गए हैं। साल 2007 में आई इस फिल्म को बेहिसाब प्यार मिला था। फिल्म के रीमेक पर भी काम चल रहा है।

कोई मिल गया

लिस्ट में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पा' और 'कोई मिल गया' को भी शामिल किया जा सकता है। ऋतिक रोशन की 'कोई मिल गया' जहां आज तक प्यार पा रही है वहीं अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की फिल्म 'पा' भी एक कमाल की कहानी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।