Nushrratt Bharuccha trolled for pushing designer inside where she was show stopper video viral नुसरत भरूचा की वायरल क्लिप पर भड़के लोग, जानें क्यों बोल रहे हैं घमंडी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNushrratt Bharuccha trolled for pushing designer inside where she was show stopper video viral

नुसरत भरूचा की वायरल क्लिप पर भड़के लोग, जानें क्यों बोल रहे हैं घमंडी

  • नुसरत भरूचा एक फैशन में शो स्टॉपर के तौर पर पहुंची थीं। उनके स्टेज पर जाने के बाद कुछ ऐसा हुआ कि नुसरत को ट्रोल किया जा रहा है। कई लोग नुसरत को ऐटिट्यूड वाला बता रहे हैं तो कुछ सपोर्ट में हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 12:51 PM
share Share
Follow Us on
नुसरत भरूचा की वायरल क्लिप पर भड़के लोग, जानें क्यों बोल रहे हैं घमंडी

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा एक वीडियो ने लोगों को नाराज कर दिया है। वायरल क्लिप में नुसरत किसी फैशन शो में हैं। इसमें वह स्टेज पर पहुंचती हैं और एक लड़की को पीछे करके आगे हो जाती हैं। देखने वालों को लग रहा है कि नुसरत एक्ट्रेस होने का ऐटिट्यूड दिखा रही हैं। वहीं कई लोग उनके सपोर्ट में भी लिख रहे हैं कि वह शोस्टॉपर हैं और कुछ गलत नहीं किया।

क्या था मामला

विडियो में दिख रहा है कि नुसरत पीछे से आती हैं। आगे लड़कियों की टीम खड़ी होती है। इनमें से एक को पीछे करके वह आगे हो जाती हैं। इसके बाद दो लड़कियों को आगे बुलाती हैं। ऐसा लग रहा है कि वे दोनों डिजाइनर्स थीं। नुसरत उनके साथ पोज देती हैं। फिल्मी मंत्रा मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया गया है। इस पर लोगों के कमेंट्स दिख रहे हैं।

लोगों का रिएक्शन

इस पर एक ने कमेंट किया है, मोटिवेशन और कॉन्फिडेंस देना चाहिए। एक और ने लिखा है, कुछ ज्यादा ही ऐटिट्यूड है दूसरों के लिए कोई रिस्पेक्ट नहीं। एक कमेंट हैं, औरतों को दूसरी औरत के साथ खड़ा होना चाहिए ना कि आगे निकलने के लिए धक्का देना चाहिए। कुछ लोग नुसरत को घमंडी लिख रहे हैं। एक ने लिखा है, वह बस अपनी जॉब कर रही है, वह कहां खड़ी होती, उसने सिर्फ उस लड़की को किनारे किया है कुछ गलत नहीं। एक कमेंट है, ये मिसमैनेजेंट है। अगर इतनी बड़ी एक्ट्रेस को बुलाया है तो उसे प्रायॉरिटी दी जानी चाहिए थी। एक और ने लिखा है, ओ दुनिया के विद्वानो, सब लेक्चर दे रहो हो। वो शो स्टॉपर है तो साइड में थोड़े ही आएगी। गलती डिजाइनर की है वो खुद ही साइड में खड़ी है नौसिखिए जैसे। कई लोग लिख रहे हैं कि ये स्टेज का मैनेजमेंट है इसमें नुसरत की गलती नहीं। वहीं कुछ लोगों को नुसरत के हावभाव पसंद नहीं आ रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।