ओसामा बिन लादेन को पसंद थे भारतीय गाने, कंप्यूटर में मिले थे इस सिंगर के 100 गानों की रिकॉर्डिंग्स
- ओसामा बिन लादेन को भारतीय गानें बहुत पसंद थे। हमें ये बात इसलिए पता है क्योंकि छापेमारी के दौरान उसके कंप्यूटर से 100 से ज्यादा गानों की रिकॉर्डिंग्स मिली थी।

साल 2011 में जब केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) ने अल कायदा नामक आतंकी संगठन के प्रमुख ओसामा बिन लादेन के एबटाबाद सुरक्षित घर में छापा मारा था तब उन्हें एक कंप्यूटर मिला था। उस कंप्यूटर में भारत के उदित नारायण, कुमार शानू और अलका याग्निक के गाने थे। कहा जाता है कि ओसामा बिन लादेन, अलका याग्निक का बहुत बड़ा फैन था। उनके कंप्यूटर में अलका के 100 से ज्यादा गानों के रिकॉर्डिंग्स थे। पढ़िए इस पर अलका याग्निक ने क्या कहा था।
क्या बोलीं अलका याग्निक?
अलका याग्निक ने अनु रंजन को दिए इंटरव्यू में कहा था, “क्या यह मेरी गलती है? ओसामा बिन लादेन जो भी था जैसा भी था, उसके अंदर कहीं न कहीं एक छोटा-सा कलाकार जरूर होगा...अगर उसे मेरे गाने पसंद हैं तो फिर, अच्छा है ना।"
कंप्यूटर में मिले थे ये गाने
ओसामा बिन लादेन के कंप्यूटर में मिले गानों में अजय देवगन और काजोल की फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ का ‘अजनबी मुझको इतना बता’, सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘दिल तेरा आशिक’ का टाइटल ट्रैक और उदित नारायण की 1994 की फिल्म ‘जाने तमन्ना’ का ‘तू चांद है पूनम का’ मिला था।
राजनीति का शिकार हुई थीं अलका
अलका ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया था कि लोगों ने राजनीति कर उनसे उनके गाने छीन लिए थे। अलका ने कहा था, “हर काम में राजनीति होती है। मुझसे कई गाने छीन लिए गए थे। मेरे एक साथी ने ही मेरे साथ बहुत गंदी राजनीति की थी। मैं गाने की रिहर्सल कर लेती थी और फिर मुझे पता चलता था कि किसी सीनियर सिंगर ने उसे गा लिया है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।