Prakash Raj Files Complaint Against Those Sharing His Fake Maha Kumbh Photo महाकुंभ में स्नान करते हुए अपनी फोटो को देखकर भड़के प्रकाश राज, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPrakash Raj Files Complaint Against Those Sharing His Fake Maha Kumbh Photo

महाकुंभ में स्नान करते हुए अपनी फोटो को देखकर भड़के प्रकाश राज, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

प्रकाश राज की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह महाकुंभ में स्नान लेते नजर आ रहे हैं। हालांकि यह फोटो रियल नहीं बल्कि फेक है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में स्नान करते हुए अपनी फोटो को देखकर भड़के प्रकाश राज, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

महाकुंभ मेले में कई सेलेब्स पवित्र सन्नान लेने के लिए जा रहे हैं। इस बीच एक्टर प्रकाश राज की फोटो भी वायरल हो रही थी जिसमें वह स्नान लेते दिख रहे हैं। हालांकि एक्टर ने इस फोटो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस पर गुस्सा जाहिर किया है। दरअसल, यह फोटो प्रकाश की रियल नहीं है। यह फेक फोटो है जिसे एआई द्वारा बनाया गया है।

प्रकाश राज का गुस्सा

एक्टर ने इसके अलावा फेक फोटो को वायरल करने वालों की क्लास भी लगाई है। उन्होंने कहा कि वह इसके पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी है। प्रकाश ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'फेकू महाराज के कट्टरपंथियों और कायर सेना का अंतिम सहारा नीचे गिरना और फेक न्यूज फैलाना है।'

कई सेलेब्स जा चुके हैं कुंभ

प्रकाश दरअसल कुंभ गए ही नहीं और उनकी फेक फोटो वायरल कर दी गई है बस इसी से एक्टर काफी गुस्से में हैं। वैसे अब तक अदाह शर्मा, गुरु रंधावा, अनुपम खेर, शंकर महादेवन, रेमो डिसूजा, कबीर खान समेत कई सेलेब्स कुंभ में स्नान कर चुके हैं।

बता दें कि इससे पहले हेमा मालिनी संगम में स्नान करने पहुंची थीं। उन्होंने कहा, मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मैंने कभी ऐसा एक्सपीरियंस नहीं किया। आज काफी स्पेशल दिन है और मैं खुशनसीब हूं कि मैं यहां स्नान ले पाई।

हेमा ने कहा, 'इस शुभ अवसर पर मुझे यहां स्नान करने का मौका मिला, यह मेरा सौभाग्य है। बहुत ही अच्छा लगा, इतने करोड़ लोग आए हुए हैं, यहां मुझे भी स्थान मिला नहाने का।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।