रणबीर कपूर ने दिए सबसे ज्यादा गूगल किए गए सवालों के जवाब, बोले- मैं अपना अकाउंट पब्लिक करूंगा
- Ranbir Kapoor Interview: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने सबसे ज्यादा गूगल किए गए सवालों के जवाब दिए। उन्होंने अपने सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट, टैटू और पहली सैलरी के बारे में बात की।

रणबीर कपूर ने अपने सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में बात की। रणबीर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में माना कि उनका इंस्टाग्राम पर अकाउंट है। उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने उस अकाउंट के जरिए आज तक एक भी पोस्ट शेयर नहीं की है। उन्होंने ये भी कहा कि उनके फॉलोअर्स भी नहीं हैं।
मैं बिना सोशल मीडिया के ठीक-ठाक…
रणबीर ने मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में सबसे ज्यादा गूगल किए गए सवालों के जवाब दिए। रणबीर ने कहा, “देखिए, मेरा अकाउंट है, लेकिन मैं पोस्ट नहीं करता और न ही मेरे फॉलोअर्स हैं। तो क्या मतलब अकाउंट के बारे में बताने का? मैं अपना अकाउंट पब्लिक करूंगा, लेकिन अभी नहीं। अभी मैं बिना सोशल मीडिया के ठीक-ठाक काम कर ले रहा हूं।”
किसके नाम का टैटू बनवाएंगे रणबीर?
रणबीर ने टैटू से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, “अभी तक मैंने कोई टैटू नहीं बनवाया है, लेकिन आगे चलकर बनवा सकता हूं। मैं अगर टैटू बनवाऊंगा तो वो 8 तारीख से जुड़ा हुआ होगा या कुछ और, मुझे नहीं पता, शायद मेरे बच्चों का नाम, पता नहीं।” बता दें, 8 नंबर रणबीर के लिए लगी है क्योंकि 8 जुलाई के दिन उनकी मां नीतू कपूर का जन्म हुआ था।
रणबीर की पहली तनख्वाह
रणबीर ने अपनी पहली तनख्वाह भी रिवील की। रणबीर ने कहा, “मेरी पहली तनख्वाह 250 रुपये थी, जो मुझे ‘प्रेम ग्रंथ’ में सहायक के तौर पर काम करने पर मिली थी। मैंने एक अच्छे लड़के की तरह अपनी पहली तनख्वाह को अपनी मां के पैरों में रख दिया था। जब मां देखा तो वो रोने लगीं।” बता दें, ‘प्रेम ग्रंथ’ को राजीव कपूर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित ने लीड रोल प्ले किया था। वहीं राजीव कपूर, ऋषि कपूर और रणधीर कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।