Water Crisis at Khunti District Hospital Sparks Outrage Among Patients सदर अस्पताल में मोटर जलने से पानी के लिए मचा हाहाकार, 30 घंटे बाद शुरू हुई जलापूर्ति, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsWater Crisis at Khunti District Hospital Sparks Outrage Among Patients

सदर अस्पताल में मोटर जलने से पानी के लिए मचा हाहाकार, 30 घंटे बाद शुरू हुई जलापूर्ति

खूंटी जिले के सदर अस्पताल में पानी की मोटर खराब होने से मरीजों और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पानी की कमी के कारण हंगामा हुआ। पूर्व सांसद अर्जुन मुंडा और विधायक रामसूर्या मुंडा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में मोटर जलने से पानी के लिए मचा हाहाकार, 30 घंटे बाद शुरू हुई जलापूर्ति

खूंटी, संवाददाता। जिले के सबसे बड़े सदर अस्पताल में बुधवार को पानी का मोटर खराब होने से भर्ती मरीजों के बीच पानी के लिए हाहाकार मच गया। टंकी में पानी नही होने से मरीजों के साथ साथ उनके परिजनों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को भी शौच एवं अन्य कार्य के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी देर तक पानी की सुचारू व्यवस्था नहीं होने से मरीजों के परिजनों ने बुधवार देर शाम हो हल्ला हंगामा मचाया। मरीजों के परिजनों ने जल्द से जल्द पानी की सुविधा मुहैया कराने की मांग को लेकर पूर्व सांसद अर्जुन मुंडा, विद्यायक रामसूर्या मुंडा को पानी की समस्या से अवगत कराया। पानी की समस्या की जानकारी मिलते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार को सदर अस्पताल भेजा। मौके पर मनोज कुमार ने सिविल सर्जन एवं अन्य अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का जल्द समाधान कराने की मांग की। सूचना पर विधायक रामसूर्या मुंडा भी सदर अस्पताल पहुंचे। गुरुवार सुबह भी पानी की किल्लत रही। पानी की समस्या दूर करने के लिए नगर पंचायत द्वारा गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल में दो पानी के टैंकर भेजे गए। इसके बाद मरीज ने कुछ हद तक राहत की सांस ली। गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर माझी, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आनंद किशोर उरांव ने भी बोरिंग का निरीक्षण किया एवं जल्द से जल्द सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड एवं मातृ एवं शिशु वार्ड के बोरिंग को तत्काल बदलकर नया बोरिंग लगाने का निर्देश दिये। जिसके बाद दो नए समर्सेबल मोटर की खरीदारी की गई एवं दोनों बोरिंग को दुरुस्त किया गया। दोपहर को नए मोटर से पानी मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने कहा कि तकनीकी खराबी के बोरिंग में लगा समरसेबल मशीन में खराबी आ गई थी, जिसके कारण अस्पताल में पानी की काफी दिक्कत हुई। मोटर नया लगाकर जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।