सलमान खान का नेपोटिजम डिबेट पर मजेदार कमेंट, बोले- जब कंगना की बेटी आएंगी तो उन्हें…
- सलमान खान का मानना है कि दुनिया में कोई भी इंसान सेल्फ मेड नहीं होता। उसके साथ एक टीम काम करती है। जब नेपोटिजम का जिक्र छिड़ा तो बात कंगना पर भी आई। सलमान खान ने उनके बच्चों पर भी कुछ कहा।

सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म ईद पर यानी 30 मार्च को रिलीज हो रही है। मुंबई में एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान सलमान खान ने नेपोटिजम पर चर्चा की। इस बीच कंगना का जिक्र आ गया तो उन्होंने मजाक में चिंता जताई कि उनके बच्चों को तो कुछ अलग ही प्रोफेशन चुनना पड़ेगा।
…तो मैं खेती कर रहा होता
सलमान खान से 'सेल्फ मेड' स्टार होने के बारे में पूछा गया तो बोले, 'इस दुनिया में कोई भी सेल्फ-मेड नहीं है। मैं इन सब पर यकीन नहीं करता। ये सब टीमवर्क होता है। अगर मेरे पिता इंदौर से मुंबई न आए होते तो मैं वहां खेती कर रहा होता। यह उनका फैसला था (जिसने मेरे लिए रास्ता बनाया)।'
नेपोटिजम पर चर्चा
सलमान आगे बोलते हैं, 'वह यहां आए, फिल्मों में काम किया। अब मैं उनका बेटा हूं। या तो मैं वापस चला जाता या यहीं मुंबई में फिल्में करता रहता। लोग इसके लिए नए शब्द लाते हैं जैसे आप लोग बहुत यूज करते हैं- नेपोटिजम। मुझे ये पसंद है।'
क्या करेंगे कंगना के बच्चे
मीडिया इंटरैक्शन में पत्रकारों ने उनसे नए टैलेंट्स जैसे रवीना टंडन की बेटी की बात की। सलमान ने रवीना को गलती से कंगना सुन लिया और चौंके, 'कंगना की बेटी आ रही हैं!' जब जर्नलिस्ट ने फिर से बताया तो सलमान बोले, 'अब कंगना की बेटी आएंगी तो फिल्मस करेंगी या पॉलिटिक्स जॉइन करेंगो तो उनको भी...' इस पर कोई बोला, 'नेपोटिजम'। तो सलमान बोले, 'हां उन्हें (कंगना के बेटे या बेटी) को तो कुछ और ही करना पड़ेगा।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।