संजीव कुमार को पता था कब होगी उनकी मौत, घर के पुरुषों को था जल्दी मरने का 'शाप'
- Sanjeev Kumar Birthday: संजीव कुमार को हमेशा से पता था कि वह कम उम्र में भी इस दुनिया को अलविदा कह देंगे। उनके शादी न करने की एक यह भी वजह मानी जाती है। उन्होंने एक ज्योतिषी की भविष्यवाणी बताई थी।

मनोरंजन इंडस्ट्री में जहां लोग बढ़ती उम्र में भी जवां दिखते रहना चाहते हैं, संजीव कुमार जवानी में बुढ़ापे वाले रोल करने लगे थे। इसके पीछे वजह काफी अजीब थी। उनको लगता था कि वह बुढ़ापा नहीं देख पाएंगे। 50 साल के होने से पहल मर जाएंगे इसलिए पर्दे पर वो उम्र जीना चाहते थे। उनका पूर्वानुमान सच हुआ। 50 साल का होने से पहले हार्ट अटैक ने उनकी जान ले ली। वह बताते थे कि उन्हें एक ज्योतिषी ने बताया था कि ऐसा होगा। वहीं लोग मानते हैं कि उनके परिवार के पुरुषों पर को 'शाप' था जिसके चलते कोई 50 की उम्र तक नहीं पहुंचा। उनके जन्मदिन (9 जुलाई) पर जानते हैं उनकी जिंदगी का ये रहस्य।
आखिरी वक्त पर अकेले थे संजीव कुमार
संजीव कुमार ने फिल्मों में खूब नाम और पैसा कमाया मगर उनका आखिरी वक्त अच्छा नहीं गुजरा। वह अकेले थे और जीने की इच्छा खो चुके थे। संजीव कुमार ने शादी नहीं की थी। इसकी 2 वजह बताई जाती हैं। लोग बताते हैं कि वह हेमा मालिनी से बेइंतेहा प्यार करते थे। शोले के सेट पर धर्मेंद्र और हेमा के बीच नजदीकियां बढ़ीं। संजीव कुमार का दिल टूट गया इसके बाद उन्होंने कभी शादी न करने का फैसला ले लिया। उनके इस फैसले को मजबूती इस बात से भी मिली कि वह सोचते थे कि वह 50 की उम्र पार नहीं कर पाएंगे। उन्हें अपनी मौत का पूर्वानुमान था। अपने दोस्तों और साथी कलाकारों से यह बात बोलते भी थे।
तबस्सुम को बताई थी ज्योतिषी वाली बात
संजीव कुमार जवानी में ही बुजुर्ग वाले रोल करने लगे थे क्योंकि उन्हें लगता था कि वह उस उम्र तक पहुंच ही नहीं पाएंगे। एक्ट्रेस तबस्सुम ने एक बार तबस्सुम टॉकीज में बताया था, मैंने एक बार उनसे पूछा कि आप उम्रदराज रोल्स क्यों करना चाहते हैं? इस पर वह बोले, तबस्सुम, एक हस्तरेखा पढ़ने वाले ने बताया है कि मैं ज्यादा नहीं जिऊंगा और बुढ़ापा नहीं देख पाऊंगा। इसलिए मैं बुजुर्ग वाले रोल करना चाहता हूं ताकि वो उम्र जी सकूं जो मेरी किस्मत में नहीं है।
परिवार के सारे पुरुषों के साथ हुआ ऐसा
संजय कुमार के परिवार की मेडिकल हिस्ट्री में भी कुछ ऐसा था कि उनके परिवार के पुरुष 50 साल की उम्र तक नहीं पहुंच पाते थे। संजीव कुमार के दादा, पिताजी, छोटे भाई नकुल सबका देहांत 50 से पहले हो गया था। इस वजह से संजीव कुमार को भी यकीन था कि वह 50 पार नहीं कर पाएंगे। उन सभी को हार्ट अटैक हुआ था। संजीव कुमार भी 47 साल की उम्र में हार्ट अटैक से चल बसे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।