Seema Kapoor discusses her emotional struggles during Om Puri extra marital affair with Nandita Puri 11 साल तक हमने एक-दूसरे को डेट किया, शादी के बाद दूसरी औरत आई और तलाक हो गया- सीमा कपूर, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSeema Kapoor discusses her emotional struggles during Om Puri extra marital affair with Nandita Puri

11 साल तक हमने एक-दूसरे को डेट किया, शादी के बाद दूसरी औरत आई और तलाक हो गया- सीमा कपूर

  • दिवंगत एक्टर ओम पुरी की पहली बीवी सीमा कपूर ने अपने और ओम पुरी के तलाक पर बात की। उन्होंने कहा कि शादी के डेढ़ साल बाद दूसरी महिला आई और उनका जिंदगी में उथल-पुथल मच गई।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
11 साल तक हमने एक-दूसरे को डेट किया, शादी के बाद दूसरी औरत आई और तलाक हो गया- सीमा कपूर

लेखिका और निर्देशक सीमा कपूर, दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की एक्स वाइफ हैं। इतना ही नहीं, वह दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर की बहन भी हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी ऑटोबयोग्राफी “यूं गुजरी है अब तलक” लॉन्च की है। इस ऑटोबयोग्राफी में उन्होंने ओम पुरी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और तलाक पर खुलकर बात की है।

सीमा ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा, “तलाक कभी भी आसान नहीं होता। खासकर तब जब आपको उम्मीद न हो। मैं नहीं चाहती थी कि हमारा तलाक हो। हमारा रिश्ता बहुत गहरा था। हम बहुत टाइम से एक-दूसरे के साथ थे। शादी से पहले हमने 11 साल एक-दूसरे को डेट किया था। दुख की बात ये है कि शादी के डेढ़ साल के अंदर-अंदर दूसरी औरत आई और हमारी जिंदगी में उथल-पुथल मच गई।”

सीमा ने कहा, “मैं प्यार के लिए लड़ाई में विश्वास नहीं रखती। उस समय जब मैं गर्भवती थी, तो घर में इमोशनल टेंशन बहुत बढ़ गया था। नंदिता, जिस महिला के साथ ओम पुरी का अफेयर चल रहा था, की उपस्थिति ने टेंशन और बढ़ा दिया था। मुझे समझ आया कि अपने मेंटल हेल्थ के लिए कठिन निर्णय लेना होगा। फिर मैंने दूर जाने का फैसला किया।”

बता दें, सीमा कपूर और ओम पुरी की शादी 1991 में हुई थी, लेकिन शादी के डेढ़ साल बाद ही उनका तलाक हो गया। उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें ओम की बेवफाई का पता उनकी शादी के दौरान चला। दो साल बाद, अभिनेता ने नंदिता से शादी कर ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।