shahid kapoor reacted on meeting with ex lover kareena kapoor says hum idhar udhar milte rehte hain शाहिद कपूर ने करीना के साथ मुलाकात पर कहा-हम इधर-उधर मिलते रहते हैं, ये नार्मल है, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडshahid kapoor reacted on meeting with ex lover kareena kapoor says hum idhar udhar milte rehte hain

शाहिद कपूर ने करीना के साथ मुलाकात पर कहा-हम इधर-उधर मिलते रहते हैं, ये नार्मल है

  • शाहिद कपूर ने करीना कपूर की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस दोनों को ऐसे साथ देखकर खुश हुए। अब इस पर शाहिद ने अपना रिएक्शन देते हुए इसे नार्मल बताया है। एक्टर ने कहा दोनों मिलते रहते हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 08:35 AM
share Share
Follow Us on
शाहिद कपूर ने करीना के साथ मुलाकात पर कहा-हम इधर-उधर मिलते रहते हैं, ये नार्मल है

करीना कपूर और शाहिद कपूर को IIFA के प्रेस कॉन्फ्रेंस इवेंट में एक दूसरे के साथ खास मोमेंट्स शेयर करते देखा गया था। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुलाकात की, कुछ देर बातचीत की। दोनों की इस खास मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस सालों बाद अपने फेवरेट एक्टर्स को साथ देख खुश हुए, वीडियोज पर कमेंट्स कर इन्हें बेस्ट जोड़ी बताया। अब खुद शाहिद ने करीना के साथ मुलाकात पर अपना रिएक्शन दिया है। एक्टर ने कहा दोनों मिलते रहते हैं। ये सब नार्मल है।

IIFA डिजिटल अवार्ड्स के ग्रीन कारपेट पर शाहिद ने करीना के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा, "हमारे लिए इसमें कुछ भी नया नहीं था, आज स्टेज पर मिले और लोग इधर उधर मिलते रहते हैं। लेकिन ये सब हमारे बिल्कुल नार्मल है। अगर लोगों को अच्छा लगा है तो अच्छा है।"

करीना और शाहिद कपूर साल 2004 से लेकर 2007 तक रिलेशनशिप में थे। दोनों ने करण जौहर के शो पर अपने अफेयर की पुष्टि भी की थी। इसके अलावा दोनों फिल्म फिदा, चुप चुप के जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। लेकिन फिल्म जब वी मेट की शूटिंग से पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था। ऐसी खबरें थीं कि एक्ट्रेस टशन की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान से प्यार करने लगी थीं और कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली।

अब दोनों IIFA अवार्ड्स में नजर आने वाले हैं। इस बार ये खास अवार्ड शो राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया गया है जहां सितारों ने पहुंचना शुरू कर दिया है। आज शाम अवार्ड शो में शाहिद और करीना दोनों ही परफॉर्म करने वाले हैं। शाहिद जहां अपने हिट गानों पर थिरकेंगे, वहीं करीना अपने दादा और महान फिल्म प्रोड्यूसर राज कपूर को श्रद्धांजलि देती नजर आएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।