Soha Ali Khan Celebrate Mahashivratri With Kashmiri Pandit Husband Kunal Kemmu सोहा अली खान ने कश्मीरी पंडित कुणाल के साथ की महाशिवत्री की पूजा, बेटी इनाया ने भी की आरती, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSoha Ali Khan Celebrate Mahashivratri With Kashmiri Pandit Husband Kunal Kemmu

सोहा अली खान ने कश्मीरी पंडित कुणाल के साथ की महाशिवत्री की पूजा, बेटी इनाया ने भी की आरती

सोहा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्होंने अब नया वीडियो शेयर किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on
सोहा अली खान ने कश्मीरी पंडित कुणाल के साथ की महाशिवत्री की पूजा, बेटी इनाया ने भी की आरती

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं। इनकी खास बात यह है कि दोनों भले ही अलग-अलग धर्म के हैं, लेकिन कभी उन्होंने इस चीज को अपने रिश्ते में नहीं आने दिया। दोनों एक-दूसरे की धर्म की बहुत इज्जत करते हैं। अब सोहा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।

क्या है वीडियो में

वीडियो में आप देखेंगे कि सोहा और कुणाल मिलकर परिवार के साथ पूजा करते हैं। उनकी बेटी इनाया भी पूजा करती हैं, आरती करते हैं। इस वीडियो को शेयर कर सोहा ने लिखा, हेरथ मुबारक। हैप्पी महाशिवरात्री। लव, शांति और दुआ।

लोगों के रिएक्शन

इस वीडियो पर फैंस के बहुत अच्छे रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने कमेंट किया कि बहुत अच्छा, आप दोनों एक-दूसरे के ट्रेडिशन्स और कल्चर को फॉलो करते हो। हेटर्स नफरत फैलाते रहेंगे, आप प्यार फैलाएं। एक ने लिखा सबसे खूबसूरत इंटरफेथ मैरिज। एक ने लिखा दिल खुश हो गया।

हेरथ के बारे में बता दें कि यह कश्मीरा त्योहार है जिसे फरवरी और मार्च के बीच में सेलिब्रेट किया जाता है। हेरथ को हारा या शिव की रात के नाम से भी जाना जाता है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है।

ये भी पढ़ें:जब सनी देओल को सोहा अली खान ने सबके सामने मार दिया था जोरदार थप्पड़

कुणाल और उनका परिवार कश्मीरी पंडित हैं और सोहा जो हैं मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगौर। उन्होंने कुणाल से 25 जनवरी 2015 को शादी की थी। हाल ही में उनकी शादी को 10 साल पूरे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।