rajasthan crime woman forcibly kidnapped in front of husband in kotputli राजस्थान: पति के सामने ही पत्नी को उठा ले गए बोलेरो सवार, दोनों ने की थी लव मैरिज, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan crime woman forcibly kidnapped in front of husband in kotputli

राजस्थान: पति के सामने ही पत्नी को उठा ले गए बोलेरो सवार, दोनों ने की थी लव मैरिज

राजस्थान के कोटपुतली में दिन दहाड़े एक युवती को उसके पति के सामने ही बोलेरो सवार कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया। पति ने बताया कि बोलेरो में सवार आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट भी की।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरMon, 21 April 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान: पति के सामने ही पत्नी को उठा ले गए बोलेरो सवार, दोनों ने की थी लव मैरिज

राजस्थान के कोटपुतली के पावटा कस्बे में दिन दहाड़े एक युवती का अपहरण किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात तीन दिन पहले की बताई जा रही है। घटना प्रागपुरा थाना क्षेत्र की बताई जाती है। थाना प्रभारी किरण ने बताया की घटना पावटा के भूमिका प्लाजा के पास की है। बोलेरो में सवार आधा दर्जन लोगों ने युवक-युवती के घर में घुसे और उनके साथ मारपीट की। फिर युवती को जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए।

पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। क्षेत्र में इस वारदात को लेकर तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं। वारदात में लव मैरिज का एंगल आ रहा है। थाना प्रभारी ने बताया की प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ पावटा में रह रही थी। युवती अलवर जिले के विजय मंदिर क्षेत्र के एक गांव की निवासी बताई जा रही है। युवक ने आरोप लगाए हैं कि युवती के परिजन और रिश्तेदार बोलेरो में सवार होकर आए और उनके साथ मारपीट की, फिर युवती को जबरन उठा ले गए।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किडनैपर्स का पीछा किया लेकिन वे हाथ नहीं आ सके। पीड़ित युवक ने प्रागपुरा थाने में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवती की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अलवर के विजय मंदिर इलाके में भी दबिश दी, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लग सका है।

प्रागपुरा थाना पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम विवाह से जुड़ा है। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े युवती का अपहरण कर ले जाना पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है। लोगों का कहना है की तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है।

रिपोर्ट- हंसराज