Tamannaah Bhatia Calls this Star Iconic Wish to Play Role in Biopic Movie तमन्ना भाटिया ने इस एक्ट्रेस को बताया 'आइकॉनिक', करना चाहती हैं बायोपिक में लीड रोल, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTamannaah Bhatia Calls this Star Iconic Wish to Play Role in Biopic Movie

तमन्ना भाटिया ने इस एक्ट्रेस को बताया 'आइकॉनिक', करना चाहती हैं बायोपिक में लीड रोल

  • 'बाहुबली' फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पिछले दिनों स्त्री-2, वेदा और सिकंदर का मुकद्दर जैसी फिल्मों में काम करती नजर आई हैं। जानिए किस एक्ट्रेस की बायोपिक में करना चाहती हैं काम।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 01:36 PM
share Share
Follow Us on
तमन्ना भाटिया ने इस एक्ट्रेस को बताया 'आइकॉनिक', करना चाहती हैं बायोपिक में लीड रोल

साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने बॉलीवुड में भी तेजी से पैर पसारे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि अगर किसी एक्ट्रेस का ही किरदार उन्हें पर्दे पर करना हो, तो वह किसे चुनेंगी? इस सवाल के जवाब में तमन्ना भाटिया ने बताया कि वह श्रीदेवी की बहुत बड़ी फैन रही हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में पहले भी बताया था कि वह जब छोटी थीं तो हमेशा श्रीदेवी को देखा करती थीं और सोचा करती थीं कि अगर कभी उनकी बायोपिक बने तो वह इसमें जरूर काम करना चाहेंगी। श्रीदेवी ने अपने 50 साल से ज्यादा के करियर में तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया था।

श्रीदेवी की मुरीद रही हैं तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया ने किसी फेमस स्टाइल आइकन को चुनने के सवाल पर कहा, "यह श्रीदेवी मैम होंगी। मुझे लगता है कि वो सुपर आइकॉनिक थीं। वह वैसी शख्सियत थीं जिनकी मैं हमेशा मुरीद रही हूं।" बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब तमन्ना ने श्रीदेवी की तारीफ की है। उन्होंने एक बार मुंबई मिरर के साथ बातचीत में कहा था, "मैं जब छोटी थी तो हमेशा ही श्रीदेवी से सीखा करती थी। मैं हमेशा सोचती थी कि अगर कोई ऐसी बायोपिक है जिसका हिस्सा बनना मुझे बहुत अच्छा लगेगा तो मैं बड़े पर्दे पर श्रीदेवी जी का किरदार करना चाहूंगी।"

महज 4 साल की उम्र में शुरू हुआ करियर

बता दें कि दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत महज 4 साल की उम्र में फिल्म कंदन करुनई (1967) के जरिए की थी। बढ़ती उम्र के साथ श्रीदेवी ने काफी मुश्किल और अनूठे किरदार चुनना शुरू कर दिया। श्रीदेवी ने जब लीड रोल करना शुरू किया तो हर बार अपनी आंखों का जादू चलाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर गईं। एक्ट्रेस ने 1980 से लेकर 1990 के बीच कई सुपरहिट फिल्में दीं जिनमें, मिस्टर इंडिया, चालबाज और सदमा जैसी फिल्में शामिल रहीं। श्रीदेवी ने सिनेमा जगत को एक नए पायदान पर पहुंचाने का काम किया।

वर्क फ्रंट पर क्या कर रही हैं तमन्ना भाटिया?

बात तमन्ना भाटिया की करें तो 'बाहुबली' फेम एक्ट्रेस पिछले दिनों स्त्री-2, वेदा और सिकंदर का मुकद्दर जैसी फिल्मों में काम करती नजर आई हैं। उन्हें अपनी अदाकारी के चलते काफी सराहा गया है और अब दर्शकों को उनकी अगली फिल्म ओदेला-2 का बेसब्री से इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।