When Shah Rukh Khan Was Driving Ranveer Singh Was In The Dikki Mika Singh Reveals जब शाहरुख खान ने पार्टी के बाद रणवीर को डिक्की में बिठाकर की ड्राइविंग, मीका ने खोला राज, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Shah Rukh Khan Was Driving Ranveer Singh Was In The Dikki Mika Singh Reveals

जब शाहरुख खान ने पार्टी के बाद रणवीर को डिक्की में बिठाकर की ड्राइविंग, मीका ने खोला राज

सिंगर मीका सिंह ने अब शाहरुख खान को लेकर एक किस्सा सुनाया जब वह और कई स्टार्स ऋतिक रोशन के बर्थडे पार्टी में गए थे और इसके बाद सभी ड्राइविंग पर गए।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
जब शाहरुख खान ने पार्टी के बाद रणवीर को डिक्की में बिठाकर की ड्राइविंग, मीका ने खोला राज

मीका सिंह की बॉलीवुड में कई सेलेब्स के साथ अच्छी दोस्ती है जिसमें से एक शाहरुख खान भी हैं। अब मीका सिंह ने एक किस्से के बारे में बताया जब शाहरुख उनकी कार ड्राइव करके गए थे और रणवीर सिंह उनकी डिक्की में बैठे थे। यह किस्सा एक पार्टी के बाद का है। अब आपको बताते हैं कि क्या हुआ था पार्टी के बाद।

दरअसल, पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मीका ने बताया कि ऋतिक रोशन की बर्थडे पार्टी थी। पार्टी के बाद वह सुबह 5 बजे जाने वाले थे। लेकिन सबको साथ में जाना था। इसके बाद हमने देखा कि ऋतिक की गाड़ी में हम सब नहीं जा सकते। इसके बाद हमने डिसाइड किया कि हम हमर में जाएंगे। मैंने कहा कि अगर ड्राइवर होगा तो हम सब साथ में नहीं जा पाएंगे क्योंकि इतने लोग नहीं आ पाएंगे।

शाहरुख ने क्या किया

मीका ने बताया कि शाहरुख ने फिर पूछा कि ड्राइव कौन करेगा? मैंने का आप। उन्होंने पूछा कि मैं ड्राइव करूं? मैंने कहा हम तभी फिट हो पाएंगे अगर आप ड्राइव करोगे। वह इतने अच्छे हैं। उन्होंने मेरी हमर गाड़ी ली और ड्राइव की। मेरे पास आज भी वो हमर है क्योंकि शाहरुख ने उस गाड़ी को टच किया था।

मीका ने बताया कि शाहरुख खान, गौरी खान, संजय कपूर, महीप कपूर, ऋतिक और वह गाड़ी में थे। तभी रणवीर सिंह वहां आए और उन्होंने कहा कि मैं कहां घुस सकता हूं? मैंने कहा डिक्की में। मेरे पास वो वीडियो भी है, लेकिन मैं किसी को दिखाने वाला नहीं हूं। हम सब फिर शाहरुख खान के घर गए और वहां सुबह 7-8 बजे तक पार्टी की। मेरे पास उस सुबह की सेल्फी भी है।

ये भी पढ़ें:अनुष्का शर्मा, शाहरुख खान समेत इन एक्टर्स के पास हैं सबसे महंगी घड़ियां

शाहरुख को गिफ्ट की रिंग

मीका ने इस दौरान शाहरुख की भी तारीफ की और कहा, 'वह काफी अच्छे एक्टर हैं और जेंटलमैन हैं। मैं हमेशा यह रिंग पहनता हूं जिसकी कीमत 50 लाख है। मैंने ऐसे ही रिंग अमिताभ बच्चन और गुरदास मान को भी गिफ्ट की है। लेकिन सबसे पहले मैंने यह रिंग शाहरुख खान को दी थी। मेरी रिंग्स भले ही उनके लिए मैटर नहीं करती है, लेकिन मेरे पास उन्हें गिफ्ट करने के लिए और कुछ नहीं था। शाहरुख तो 50 करोड़ की रिंग भी ले सकते हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने मेरे गिफ्ट की अहमियत रखी और मुझे गिफ्ट के लिए थैंक्यू कहा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।