Kesari Chapter 2 Trailer Released Akshay Kumar India s Biggest Courtroom Battle R Madhvan jallianwala bagh truth 'जालियांवाला बाग का सच' सामने लाने को तैयार अक्षय कुमार, दमदार है केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kesari Chapter 2 Trailer Released Akshay Kumar India s Biggest Courtroom Battle R Madhvan jallianwala bagh truth

'जालियांवाला बाग का सच' सामने लाने को तैयार अक्षय कुमार, दमदार है केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर

  • बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 के ट्रेलर का इंतजार अब खत्म हो चुका है। धर्मा प्रोडक्शन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर केसरी चैप्टर 2 की झलक अब आप देख सकते हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
'जालियांवाला बाग का सच' सामने लाने को तैयार अक्षय कुमार, दमदार है केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। अब अक्षय कुमार जल्द ही केसरी चैप्टर 2 में नजर आएंगे। फैंस बेसब्री से अक्षय कुमार को कार्टरूम ड्रामा में देखने का इंतजार कर रहे हैं। फैंस के उत्साह को बढ़ाते हुए धर्मा प्रोडक्शन्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में अक्षय कुमार कहते नजर आ रहे हैं कि जलियांवाला बाग का सच वो दुनिया के सामने लेकर आएंगे।

ट्रेलर में दिखा जलियांवाला बाग हत्याकांड का भयावाह मंजर

अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर आज यानी 03 अप्रैल को रिलीज हुआ है। फिल्म का ट्रेलर आपको भावुक कर देगा। ट्रेलर में जलियांवाला बाग में हुए हत्याकांड का भयावाह मंजर देखने को मिला है।

 

'भारतीय इतिहास का सबसे काला अध्याय'

केसरी चैप्टर 2 के ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत में लिखकर आता है, ‘भारतीय इतिहास के सबसे काले अध्याय से प्रेरित’। इसके बात ट्रेलर में अक्षय कुमार की आवाज आती है और वो जनरल डायर से सवाल करते हैं। फिर आता है कोर्ट का सीन। अक्षय कुमार वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं।

कोर्टरूम बैटल में छाएंगे अक्षय कुमार

ट्रेलर में अक्षय जनरल डायर से सवाल करते हैं कि जलियांवाला बाग में भीड़ को हटाने के लिए उन्होंने वॉर्निंग कैसे दी? आपने टियर गैस फेंकी वहां? क्या हवा में गोली चलाई? इसपर जवाब आता है नहीं। फिर अक्षय कहते हैं तो आपने बिना चेतावनी दिए भीड़ पर गोलियां चला दीं। जवाब आता है वो भीड़ नहीं थी, वो आतंकवादी थे।

आर माधवन और अक्षय कुमार की होगी टक्कर

अक्षय कुमार वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका में दमदार नजर आए हैं। वहीं, ट्रेलर में इस केस को भारत की सबसे बड़ी कोर्टरूम लड़ाई बताया गया है। फिल्म में आर माधवन भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। ट्रेलर से पता चलता है कि आर माधवन फिल्म में अक्षय कुमार के खिलाफ केस लड़ते नडर आएंगे। आर माधवन और अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में अनन्या पांडे भी नजर आएंगी।

ट्रेलर के आखिर में दिखाया गया है कि कैसे इस केस को लड़ने की वजह से अक्षय कुमार के चेहरे पर कालिख पोती जाती है। अक्षय कुमार ट्रेलर में कहते हैं- "जलियांवाला बाग का सच पूरी दुनिया के सामने लाउंगा।"

ट्रेलर देख क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस को अक्षय की फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है। यूजर्स का कहना है कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी। एक यूजर ने लिखा अक्षय कुमार सर का सबसे बड़ा कमबैक लोड हो रहा है। वहीं, एक ने लिखा अक्षय वर्सेज माधवन, फिल्म ब्लॉकबस्टर है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।