अमिताभ बच्चन ने बताया कौन करेगा KBC का अगला सीजन होस्ट, बोले- आखिरी बार कहने जा रहा हूं…
- KBC 16 Final Episode: बॉलीवुड के शहंशाह, अमिताभ बच्चन, इमोशनल हो गए। उन्होंने ‘केबीसी 16’ के फिनाले एपिसोड में लोगों का शुक्रिया अदा किया है और उनसे एक वादा भी किया।

अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के ग्रैंड फिनाले की शुरुआत करते हुए भावुक हो गए। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में अमिताभ दर्शकों को उनके प्यार और सम्मान के लिए धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही इस बात की जानकारी भी देते हैं कि 'केबीसी 16' का अगला सीजन कौन होस्ट करेगा।
दरअसल, कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि अमिताभ बच्चन अब ‘केबीसी’ से रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह ये शो शाहरुख खान, एमएस धोनी या ऐश्वर्या राय बच्चन होस्ट कर सकते हैं। ऐसे में अमिताभ ने ग्रैंड फिनाले वाले दिन इन अफवाहों पर विराम लगाया और बताया कि वह खुद केबीसी का अगला सीजन होस्ट करेंगे।
बिग बी ने कहा, “हर चरण की शुरुआत में, मन में एक विचार आता है कि क्या इतने साल बीत जाने पर वह प्यार, वह साथ, वह अपनापन, आप सबकी आंखों में हमें देखने को मिलेगा? और हर दौर के अंत तक, सच्च, यही बन जाता है कि इस खेल ने, इस मंच ने और मैंने जितना चाहा है उससे कहीं ज्यादा मुझे मिला है और लगातार मिलता रहता है। हमारी उम्मीद है कि ये चाह इसी तरह बनी रहे और कभी न टूटे।”
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, “मैं आप सबसे यही कहना चाहता हूं कि अगर हमारी कोशिशों ने किसी की जिंदगी को छुआ है या हमारे बोले गए शब्दों ने कोई उम्मीद जगाई है, तो मैं समझूंगा कि हमारी 25 वर्षाें की साधना सफल रही। मैं आपसे अगले दौर में मिलूंगा। जी हां, लेकिन आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखिए। ना रुकिए, ना झुकिए। आप जहां हैं, जैसे हैं, अनमोल हैं, मेरे प्रिय हैं, मेरे अपने हैं। फिर मिलते हैं आपसे। तब तक मैं अमिताभ बच्चन इस दौर के लिए इस मंच से आखिरी बार कहने जा रहा हूं, शुभ रात्री।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।