Spoiler: राही की वजह से सामने आएगा मोहित का सच, लेकिन जो बताएगा उसे जानकर उड़ेंगे सबके होश
- Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल की कहानी में जल्द ही एक और किरदार जुड़ने वाला है। नए प्रोमो वीडियो में मोहित 'आर्यन' नाम के एक शख्स का जिक्र करेगा जिसका ख्याति से कुछ कनेक्शन है, और इसी वजह से वो प्रेम के पीछे पड़ा है।

Anupama Spoiler Alert in Hindi: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही के सबूतों के दम पर मोहित भी सलाखों के पीछे जाएगा। लेकिन अभी भी ख्याति का सच दुनिया के सामने आना बाकी है। रविवार के एपिसोड में राही को मोहित के कमरे में वो डायरी मिल जाएगी जिसमें उसने कोठारी परिवार के हर सदस्य के बारे में काफी सारी जानकारी इकट्ठा कर रखी है। राही को पहले ही मोहित पर शक था, लेकिन इस डायरी ने उसका शक और भी पक्का कर दिया।
राही की वजह से पकड़ा जाएगा मोहित
राही यह डायरी लेकर प्रेम के पास जाएगी और उसे बताएगी कि मामला क्या है, शुरू में प्रेम नहीं मानेगा लेकिन फिर धीरे-धीरे उसे राही की बातों पर यकीन होने लगेगा। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है, जिसमें दिखाया गया है कि राही और प्रेम मिलकर मोहित का पीछा करने का फैसला करेंगे और उनके होश उड़ जाएंगे जब वो उस लड़के के पिता के घर जा पहुंचेगा जिसकी हत्या के झूठे आरोप में प्रेम को गिरफ्तार किया गया। मोहित इस शख्स से कह रहा होगा कि तेरा बेटा जेल गया तो इसमें मेरी गलती नहीं है।
प्रेम को जान से मारना चाहता था मोहित
राही और प्रेम एक वीडियो रिकॉर्ड करेंगे जिसमें सभी सबूत उनके हाथ लग जाएंगे। लेकिन फिर अचानक जब राही के फोन में किसी का मैसेज आएगा तो आवाज की वजह से मोहित और उस शख्स का ध्यान पीछे जाएगा। दोनों समझ जाएंगे कि उनका खेल खत्म हो चुका है और राही उनके खिलाफ जरूरी सबूत जमा कर चुकी है। प्रेम और राही तब मोहित को पुलिस के पास लेकर जाएंगे जहां बातचीत के दौरान और कई राज खुलेंगे। प्रेम जब मोहित का गिरेबांद पकड़कर उससे पूछ रहा होगा कि मैंने तो तुझे छोटा भाई समझा था, लेकिन तू तो आस्तीन का सांप निकला।
सामने आएंगे कोठारी परिवार के काले सच
लेकिन फिर मोहित जो जवाब देगा, वो सुनकर प्रेम ही नहीं बल्कि राही के भी होश फाख्ता हो जाएंगे। मोहित कहेगा, "तू शुक्र मना कि मैंने तुझे सिर्फ जेल पहुंचाया। मेरा मकसद तो तुझे जान से मारने का था प्रेम कोठारी।" मोहित की बात सुनकर प्रेम शॉक्ड रह जाएगा और पूछेगा कि मैंने ऐसा क्या किया है? तब मोहित कहेगा, "तुमने नहीं प्रेम, लेकिन जिसने किया उसने तुम्हारी वजह से किया।" अनुपमा कहेगी कि जिसने भी किया उसका प्रेम से क्या लेना देना? तब मोहित कहेगा कि यह जाकर आप प्रेम की माताजी ख्याति कोठारी से पूछिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।