dipika kakar applies chaand raat mehndi wishes eid people ask about divorce with Shoaib Ibrahim दीपिका कक्कड़ ने लगवाई चांद रात की मेहंदी, ईद पर शोएब इब्राहिम के हाथ पर टिकी सबकी नजर, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीdipika kakar applies chaand raat mehndi wishes eid people ask about divorce with Shoaib Ibrahim

दीपिका कक्कड़ ने लगवाई चांद रात की मेहंदी, ईद पर शोएब इब्राहिम के हाथ पर टिकी सबकी नजर

  • दीपिका कक्कड़ ने अपने फॉलोअर्स को ईद की मुबारकबाद दी है। साथ ही अपने हाथों और पैरों की मेहंदी भी दिखाई है। साथ में उनके पति शोएब का हाथ भी दिख रहा है जिसमें कुछ खास है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
दीपिका कक्कड़ ने लगवाई चांद रात की मेहंदी, ईद पर शोएब इब्राहिम के हाथ पर टिकी सबकी नजर

दीपिका कक्कड़ अपने परिवार का साथ ईद की खुशियां मना रही हैं। उन्होंने अपनी तैयारियों की एक झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें दीपिका के हाथों पर मेहंदी लग रही है। उन्होंने अपने हाथों के साथ शोएब का हाथ भी दिखाया है। उन्होंने भी मेहंदी लगाई है जिसमें दीपिका का नाम दिख रहा है। तलाक की अफवाहों के बीच उनके फैन्स को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

शोएब-दीपिका की मेहंदी ने खींचा ध्यान

दीपिका कक्कड़ ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें लिखा है, 'सभी को हमारी तरफ से चांद मुबारक।' क्लिप में दिख रहा है कि दीपिका मेहंदी लगवा रही हैं। उन्होंने दोनों हाथों और पैरों में मेहंदी लगवाई है साथ ही शोएब का नाम लिखवाया है। शोएब ने भी अपनी रिंग फिंगर में दीपिका का नाम लिखवाया है। दोनों ने मेहंदी लगे हाथों से पोज भी दिया है।

लोगों ने किए ये कमेंट्स

इस पोस्ट पर दीपिका के एक फॉलोअर ने कमेंट किया है, 'मेहंदी भी खूबसूरत, आप भी। एक ने सवाल किया है, क्या आपकी और शोएब सर की तलाक की खबर सही है?' एक फैन ने मेहंदी से लिखे नाम की तारीफ की है। एक ने लिखा है, 'मोहब्बत का कोई धर्म नहीं होता... सिर्फ इज्जत होनी चाहिए दोनों तरफ के रिश्ते में।' कई लोग उन्हें ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं तो कुछ नवरात्रि न मनाने पर सवाल भी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।