Falaq Naazz Social Media Post About Life And Death Make Fans Worried Bigg Boss फेम फलक नाज का सोशल मीडिया पोस्ट देखकर फैंस हुए परेशान, एक्ट्रेस ने लिखा- कल को मैं अगर ना रही तो…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीFalaq Naazz Social Media Post About Life And Death Make Fans Worried

Bigg Boss फेम फलक नाज का सोशल मीडिया पोस्ट देखकर फैंस हुए परेशान, एक्ट्रेस ने लिखा- कल को मैं अगर ना रही तो…

फलक नाज ने सोशल मीडिया पर अपने नए पोस्ट से फैंस को हैरान कर दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 July 2024 03:13 PM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss फेम फलक नाज का सोशल मीडिया पोस्ट देखकर फैंस हुए परेशान, एक्ट्रेस ने लिखा- कल को मैं अगर ना रही तो…

एक्ट्रेस फलक नाज अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर काफी चर्चा में हैं। उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है जिसके बाद उनके फैंस परेशान हो गए हैं। इस पोस्ट में उन्होंने पूछा है कि अगर वह आने वाले समय में जिंदा नहीं रहती हैं, तो क्या लो उनको याद करेंगे? इस नोट के सामने आने के बाद फैंस सोच रहे हैं कि आखिर एक्ट्रेस ने अचानक यह बात क्यों लिखी? कई लोगों ने कहा है कि उम्मीद करते हैं कि एक्ट्रेस की जिंदगी में सबकुछ सही चल रहा हो।

क्या लिखा फलक ने

फलक नाज ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'क्या होगा अगर मैं कल यहां नहीं रहूं तो? क्या आप मेरी अनुपस्थिति महसूस करेंगे? शायद आप मेरे लिए एक पोस्ट या स्टोरी डेडिकेट करेंगे, जिसमें हम दोनों ने साथ में जो भी शानदार यादें साझा की हैं, उन्हें शेयर करेंगे। लेकिन दुर्भाग्य से मैं उन श्रद्धांजलियों को नहीं देख पाऊंगी, क्योंकि मैं नहीं रहूंगी। पोस्ट और स्टोरी जैसी चीजें मुझे मृत्यु के बाद खुशी नहीं देंगी। जीवन नाजुक और अनिश्चित है, हर किसी के लिए एक कोमल संकेत है कि जब तक वे हमारे साथ हैं, एक बार अपने प्रियजनों के प्रति प्यार और प्रशंसा दिखाएं। आइए पॉजिटिविटी और प्यार को बढ़ावा दें।'

फैंस परेशान

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट कुछ देर में ही वायरल हो गया। इसे देखते ही फलक के फैंस ने कमेंट बॉक्स में पूछा कि क्या वह ठीक हैं? एक फैन ने कमेंट में लिखा कि आप स्ट्रॉन्ग और हेल्दी पॉजिटिव लाइफ जिएंगीं। वहीं, एक और फैन ने लिखा, ‘आप ऐसे क्यों कह रही हैं? उम्मीद करते हैं कि सबकुछ सही चल रहा हो।’ एक और फैन ने कहा कि आप मेरी फेवरेट हो और हमेशा रहोगी।

बता दें कि फलक नाज का यह पोस्ट एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा की मौत के लंबे समय के बाद आया है। तुनीषा शर्मा ने दिसंबर 2022 में मेकअप रूम में सुसाइड कर लिया था। इसके बाद शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शीजान और तुनीषा काफी समय से रिलेशनशिप में थे, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। तुनीषा की मां ने भी शीजान पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे। चार साल पहले हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की तरह तुनीषा की मौत का केस भी काफी सुर्खियों में रहा और फिर बाद में फलक नाज के भाई शीजान को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।