Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala Said She Doesnt Mind When Paps Zooming In On Her Back In Paras Chhabra Show बैक पर जूम करने वाले पैप्स से शोफाली जरीवाला को नहीं है आपत्ति, क्योंकि मैंने अपने बट पर..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaanta Laga Girl Shefali Jariwala Said She Doesnt Mind When Paps Zooming In On Her Back In Paras Chhabra Show

बैक पर जूम करने वाले पैप्स से शोफाली जरीवाला को नहीं है आपत्ति, क्योंकि मैंने अपने बट पर...

  • शोफाली रियलिटी शो बिग बॉस 13 के पारस छाबड़ा, दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा जैसे कंटेस्टेंट के साथ नजर आ चुकी हैं। हाल ही में शेफाली बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट के पॉडकास्ट 'आबरा का डाबरा' शो का हिस्सा बनीं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 09:29 PM
share Share
Follow Us on
बैक पर जूम करने वाले पैप्स से शोफाली जरीवाला को नहीं है आपत्ति, क्योंकि मैंने अपने बट पर...

Shefali Jariwala: टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को आज भी लोग कांटा लगा गर्ल से के नाम से जानते हैं। इस म्यूजिक वीडियो ने शेफाली को एक बड़ी पहचान दिलाई है। शेफाली प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती रहती हैं। शेफाली हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं। शोफाली रियलिटी शो बिग बॉस 13 के पारस छाबड़ा, दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा जैसे कंटेस्टेंट के साथ नजर आ चुकी हैं। हाल ही में शेफाली बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट के पॉडकास्ट 'आबरा का डाबरा' शो का हिस्सा बनीं। इस दौरान उन्होंने कई हैरान करने वाली बातें कहीं। शेफाली ने पैप्स की एक गंदी हरकत का भी जिक्र इस पॉडकास्ट के दौरान किया।

जब पैप्स ने कैमरा जूम कर उनके बैक को...

पारस छाबड़ा ने अपने पॉडकास्ट में शेफाली जरीवाला के साथ हुई घटना का जिक्र किया। पारस कहते हैं, 'मैंने आपका एक रील देखा था, जिसमें आपका झुमका गिर जाता है और आप जैसे ही उसे उठाने के लिए झुकती हैं पारस भाई आपको रोक देते हैं। क्योंकि उन्हें कहीं न कहीं एहसास हो गया था कि कैमरे का फोकस आपके बैक (बट) पर है। फिर उन्होंने आपको वो उठाकर दिया।'  

मुझे कोई आपत्ति नहीं है

इसके बाद पारस शेफाली से पूछते हैं कि आपका क्या कहना है जो ऐसे बैक (बट) पर फोकस करते हैं। इस शेफाली ने कहा, 'मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मैं अपने बैक (बट) पर बहुत मेहनत करती हूं। मैं काफी स्क्वाट मारती हूं ताकि थोड़ा अच्छा दिखे, मुझे कोई आपत्ति नहीं है। पराग त्यागी मुझे और मेरे एंगल को कवर करने के लिए वहां हैं। मैं शो बिजनेस में हूं, मैं किससे मजाक कर रही हूं? मैं किस लिए इतनी मेहनत कर रही हूं, इसलिए इस पर गर्व करें।' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।