Poonam Pandey On Second Marriage After Ugly Divorce Sam Bombay says darr lagta hai पूनम पांडे ने पहले पति पर लगाए थे मारपीट के आरोप, क्या करेंगी दूसरी शादी, बोलीं- 'डर लगता है', Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीPoonam Pandey On Second Marriage After Ugly Divorce Sam Bombay says darr lagta hai

पूनम पांडे ने पहले पति पर लगाए थे मारपीट के आरोप, क्या करेंगी दूसरी शादी, बोलीं- 'डर लगता है'

  • एक्ट्रेस पूनम पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में डायवोर्स के बाद दूसरी शादी को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि वो दो साल से सिंगल हैं और काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि वो शादी के लिए सोच सकती हैं, लेकिन उन्हें डर लगता है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 March 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
पूनम पांडे ने पहले पति पर लगाए थे मारपीट के आरोप, क्या करेंगी दूसरी शादी, बोलीं- 'डर लगता है'

एक्ट्रेस पूनम पांडे अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। कई बार वो अपने एक्शन्स और बयानों की वजह से विवादों में भी फंस जाती हैं। पूनम पांडे साल 2022 में आए रियलिटी शो लॉकअप में नजर आई थीं। इस शो में पूनम पांडे ने अपनी पहली शादी के बारे में बात की थी। उन्होंने अपने एक्स पति सैम बॉम्बे पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। अब पूनम पांडे ने दूसरी शादी को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि वो शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें डर लगता है। 

दूसरी शादी के बारे में क्या बोलीं पूनम पांडे?

इंस्टेंट बॉलीवुड संग खास बातचीत में पूनम पांडे ने कहा, "मैं दो साल से सिंगल हूं और अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि इस मामले में मैं बहुत बदकिस्मत रही हूं, लेकिन मैं बहुत खुश हूं। मेरे पास प्यारा सा परिवार है और बढ़िया करियर है। मैं इसी के साथ खुश हूं। मैं दूसरी शादी के लिए तैयार हूं, लेकिन अभी डर लगता है- मुझे किसी पर विश्वास नहीं होता।"

साल 2020 में हुई थी पूनम पांडे की शादी

पूनम पांडे ने साल 2020 में अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे के साथ शादी रचाई थी। हालांकि, उनकी ये शादी कुछ ही दिन चली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो पूनम पांडे की ये शादी 12 दिन ही चली थी। पूनम पांडे ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया था। पूनम अपने पति के साथ गोवा में थीं जब उन्होंने ये आरोप लगाए थे। इसके बाद उनके एक्स पति को जेल की हवा खानी पड़ी थी। इसके बाद पूनम ने अपने पति से तलाक ले लिया था। 

कंगना के शो लॉकअप में पूनम पांडे ने बताया था कि उनक पति उन्हें बहुत मारते थे। इस मारपीट के दौरान उनको ब्रेन हेमरेज भी हो गया था। वहीं, उन्हें स्मेल आना भी बंद हो गई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।