Rupali Ganguly Breaks Down As She Misses Milestone Moments Of Son Due To Shoot Says Pata Nahi Chala Kab Bada Ho Gaya बेटे के बारे में बात करते हुए इमोशनल हुईं रुपाली गांगुली, कहा- पता ही नहीं चला कब वह..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRupali Ganguly Breaks Down As She Misses Milestone Moments Of Son Due To Shoot Says Pata Nahi Chala Kab Bada Ho Gaya

बेटे के बारे में बात करते हुए इमोशनल हुईं रुपाली गांगुली, कहा- पता ही नहीं चला कब वह...

रुपाली गांगुली काफी समय से शो अनुपमा कर रही हैं। डेली सोप शोज की शूटिंग काफी लंबी होती है और इस वजह से रुपाली परिवार के साथ टाइम स्पेंड नहीं करती हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
बेटे के बारे में बात करते हुए इमोशनल हुईं रुपाली गांगुली, कहा- पता ही नहीं चला कब वह...

रुपाली गांगुली जो अनुपमा शो से सबकी फेवरेट बनी हुई हैं वह इसके लिए काफी मेहनत करती हैं। रुपाली जितना काम में बिजी रहती हैं, उतना ही वह परिवार को काफी मिस भी करती हैं खासकर अपने बेटे को। हालांकि वह कई बार बोल चुकी हैं कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके पति अश्विन बेटे की अच्छी परवरिश कर रहे हैं। अब रुपाली हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बेटे के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गईं।

क्या बोलीं रुपाली

रुपाली ने कहा, 'मैं रुद्रांश को बहुत मिस करती हूं। वो तो माता रानी की कृपा है कि मेरे पति इतने अच्छे हैं कि वो मुझसे भी अच्छी मां हैं। रुद्रांश को शायद कभी महसूस नहीं होती तो मुझे उस बात का बहुत खराब लगता है कि उसे कभी भी कुछ चाहिए होता है तो मैं अगर सामने बैठी हूं तो वह मेरे पति के पास जाता है।'

बेटा कब बड़ा हो गया पता नहीं चला

रुपाली ने कहा कि वह अपने बेटे को बहुत मिस करते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं उसके साथ टाइम स्पेंड करना मिस करती हूं। लेकिन उनका एक पैरेंट है। हमेशा यही होता है न कि एक पैरेंट काम करता है और एक घर में रहता है। मेरे पति काफी अच्छे हैं। एक खुशी भी है और एक तरफ मम्मा वाला मिस भी है। कब बड़ा हो गया पता ही नहीं चला।'

बता दें कि रुपाली कई बार इवेंट्स में बेटे को लेकर आती हैं और सोशल मीडिया पर भी उसके साथ प्यारे मोमेंट्स शेयर करती हैं।

ये भी पढ़ें:आउटसाइडर नहीं हैं रुपाली गांगुली, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है पूरा परिवार

रुपाली के बारे में बता दें कि पिछले साल वह काफी कॉन्ट्रोवर्सी में रहीं और इसके पीछे की वजह थी उनकी सौतेली बेटी। रुपाली की सौतेली बेटी ईशा ने उन पर आरोप लगाया था कि एक्ट्रेस ने उनका परिवार बर्बाद किया है। ईशा ने कहा था कि रुपाली उनके पिता के साथ तब रिलेशन में आए जब उनके पिता पहले से शादीशुदा थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।