Yeh Rishta kya Kehlata Hai New Entry Reports Says Anupamaa Fame rupali ganguly will enter as lead in the show YRKKH YRKKH: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में होगी नई लीड एक्ट्रेस की एंट्री, शो में आएगा ट्विस्ट?, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta kya Kehlata Hai New Entry Reports Says Anupamaa Fame rupali ganguly will enter as lead in the show YRKKH

YRKKH: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में होगी नई लीड एक्ट्रेस की एंट्री, शो में आएगा ट्विस्ट?

  • ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोहित, अरमान और शिवानी तीनों अस्पताल में एडमिट होंगे। जब अरमान को पता चलेगा कि रोहित इस दुनिया में नहीं रहा तब वह खुद को संभाल नहीं पाएगा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में होगी नई लीड एक्ट्रेस की एंट्री, शो में आएगा ट्विस्ट?

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक या दो नहीं, कई सारे ट्विस्ट आने वाले हैं। गणगौर पूजा के वक्त सिलेंडर फटने की वजह से धमाका होगा। अरमान, शिवानी और रोहित गंभीर रूप से घायल हो जाएंगे। ऐसे में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जाएगा। जब तक अरमान, रोहित और शिवानी का ऑपरेशन चलेगा तब तक सब रो-रोकर अपना बुरा हाल कर देंगे।

अरमान का होगा बुरा हाल

डॉक्टर पौद्दार और गोयनका परिवार को सूचित करेंगे कि वे रोहित को नहीं बचा पाए। रूही और विद्या टूट जाएंगे। पूरा परिवार सदमे में चला जाएगा। अभिरा, अरमान से बात करने जाएगी। अभिरा, अरमान को होश में लाने की कोशिश करेगी। जब अरमान को पता चलेगा कि उसका छोटा भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा तब वह इमोशनल हो जाएगा। वह यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। हालांकि, रूही की खातिर वह खुद को संभालेगा। वह रूही, अपने होने वाले बच्चे और दक्ष का ख्याल रखेगा।

शो में होगी रुपाली गांगुली की एंट्री?

कहा जा रहा है कि इस इमोशनल ड्रामे के बाद शो में नई लीड एक्ट्रेस की एंट्री होगी। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीड रोल प्ले करेंगी। आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि कहा जा रहा है कि समृद्धि शुक्ला के साथ-साथ वह भी शो का अहम हिस्सा बनने वाली हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रुपाली ‘अनुपमा’ के बाद अब कौन-सा कैरेक्टर प्ले करेंगी? उनका कैरेक्टर नेगेटिव हाेगा या पॉजिटिव? क्या लोग उन्हें एक्सेप्ट करेंगे?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।