YRKKH 31 March: रूही लेगी बड़ा फैसला, नहीं सुनेगी अरमान और अभिरा की बात
- YRKKH Today's Episode: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रूही गणगौर पूजा से पहले एक फैसला लेगी। अरमान और अभिरा, रूही को समझाने की कोशिश करेंगे, लेकिन रूही नहीं मानेगी।

YRKKH 31st March: एपिसोड की शुरुआत में रूही रो पड़ेगी। सब परेशान हो जाएंगी और तभी रूही कहेगी कि उसे भूख लग रही है। सब हंसने लगेंगे। अभिरा, अरमान, रोहित, बी नानू, सुरेखा, अभीर और कियारा मिलकर रूही के सामने अलग-अलग प्रकार के खाने का नाम लेंगे। हालांकि, रूही को समझ नहीं आएगा कि उसे क्या खाने का मन कर रहा है। ऐसे में सब लोग किचन में जाएंगे और अलग-अलग प्रकार की चीजें बनाकर लाएंगे।
इसी बीच अरमान और रोहित की टक्कर हो जाएगी और नूडल्स में हॉट चॉकलेट मिक्स हो जाएगा। रूही कहेगी कि उसे यही खाना है। सब दंग रह जाएंगे। नूडल्स और हॉट चॉकलेट का कॉम्बिनेशन देख रोहित को उल्टी आने लगेगी। ऐसे में वह बाहर चला जाएगा। रोहित के बाहर जाने के बाद रूही, अरमान और अभिरा से बात करेगी।
रूही कहेगी कि उसने रोहित को उसका और अरमान का सच बताने का फैसला लिया है। अरमान और अभिरा हैरान रह जाएंगे। वे रूही को समझाने की बहुत कोशिश करेंगे। हालांकि, रूही नहीं मानेगी। रूही कहेगी कि उसे रोहित पर पूरा विश्वास है। उसे पता है कि अगर वह रोहित को ये बात बताएगी कि उसने उन दोनों (अरमान और अभिरा) की शादी रुकवाने की कोशिश की थी तो वो समझेगा।
अगले दिन रूही तैयार होकर गणगौर की पूजा करने जाएगी। अरमान तब भी रूही को रोकने की कोशिश करेगा, लेकिन रूही नहीं मानेगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या रूही के सच बताने की वजह से रोहित का एक्सीडेंट होगा? क्या रूही की वजह से रोहित की जान जाएगी?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।