फटाफट बनेंगे 2 मिनट तक के शॉर्ट वीडियो, अमेजन का AI टूल करेगा कमाल, बहुत कुछ है खास
अमेजन ने अपने AI वीडियो मॉडल Nova Reel को अपग्रेड किया है। अब यह दो मिनट तक की ड्यूरेशन वाले वीडियो जेनरेट कर सकता है। यह टूल क्रिएटर्स को अडवांस्ड एडिटिंग स्किल यूज किए बिना ही फटाफट कॉन्टेंट क्रिएट करने में मदद करता है।

अमेजन ने अपने AI वीडियो मॉडल Nova Reel को अपग्रेड किया है। कंपनी ने इसे दिसंबर 2024 में लॉन्च किया था। अब यह दो मिनट तक की ड्यूरेशन वाले वीडियो जेनरेट कर सकता है। एआई के अपग्रेडेड वर्जन का नाम Nova Reel 1.1 है। कंपनी इसके साथ जेनेरेटिव वीडियो स्पेस में अपनी पकड़ को मजबूत करना चाह रही है। इसे खासतौर से केवल इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए नहीं बनाया गया है। यह टूल क्रिएटर्स को अलग-अलग फॉर्मैट में फटाफट शॉर्ट-फॉर्म वीडियो कॉन्टेंट बनाने में मदद करेगा।
अडवांस्ड एडिटिंग स्किल की भी जरूरत नहीं
नोवा रील 1.1 एक जैसे स्टाइल में अलग-अलग शॉट्स के मल्टी-शॉट जेनरेट कर सकता है। क्रिएटर्स इसे 6 सेकेंड के शॉट्स से दो मिनट तक का वीडियो जेनरेट करने के लिए 4 हजार कैरेक्टर तक का प्रॉम्प्ट दे सकते हैं। यह टूल क्रिएटर्स को अडवांस्ड एडिटिंग स्किल यूज किए बिना ही फटाफट कॉन्टेंट क्रिएट करने में मदद करता है। नए वर्जन में कंपनी ने 'Multishot Manual' मोड इंट्रोड्यूस किया है। इसमें आप अपने प्रॉम्प्ट के साथ इमेज भी रेफरेंस के तौर पर दे सकते हैं। इससे यूजर्स को वीडियो शॉट्स को कंपोज करने के लिए ज्यादा कंट्रोल मिलता है।
AWS प्लैटफॉर्म्स और सर्विसेज पर उपलब्ध
नोवा रील अभी केवल AWS प्लैटफॉर्म्स और सर्विसेज पर उपलब्ध है। कंपनी इसे बेडरॉक और अपने एआई डिवेलपमेंट सूट में भी ऑफर कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस मॉडल को यूज करने के लिए कस्टमर्स को स्पेशल ऐक्सेस के लिए रिक्वेस्ट करना होगा। कंपनी ने कहा कि वह अपने मॉडल से जेनरेट होने वाले वीडियो के साथ हर AWS कस्टमर को कॉपीराइट उल्लंघन से भी बचाएगी। अमेजन ने फिलहाल रील के ट्रेनिंग डेटा के सोर्स का खुलासा नहीं किया है। साथ ही कंपनी ने अभी यह भी साफ नहीं किया है कि वह कैसे क्रिएटर्स के वीडियोज को ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल होने से बचाएगी।
(Photo: bitcoin world)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।