iPhone में आ रहे हैं 5 नए फीचर्स, लिस्ट देखकर खुश हो जाएंगे आप
ऐपल जल्द अपने यूजर्स के लिए iOS 18.4 अपडेट रोलआउट कर सकता है और इसके साथ पांच ऐपल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स iPhones का हिस्सा बनेंगे। आइए आपको इन अपडेट्स के बारे में बताते हैं।

ऐपल के बारे में अच्छी बात यह है कि इसके डिवाइसेज को लंबे वक्त तक लेटेस्ट अपडेट्स और फीचर्स मिलते रहते हैं। इन दिनों iOS 18.4 की बीटा टेस्टिंग चल रही है और इसे अप्रैल, 2025 में सभी एलिजिबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जा सकता है और इसमें कई खास ऐपल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स शामिल हैं। आइए आपको बताएं कि iOS 18.4 अपडेट कौन से खास फीचर्स लेकर आ सकता है।
प्रायॉरिटी नोटिफिकेशंस
लेटेस्ट iOS अपडेट जो फीचर्स लेकर आ रहा है, उनकी लिस्ट में प्रायॉरिटी नोटिफिकेशंस भी शामिल है। इस फीचर के साथ यूजर्स के लिए वे नोटिफिकेशंस हाइलाइट किए जाएंगे, जो महत्वपूर्ण या अर्जेंट हैं। उदाहरण के लिए, टाइम सेंसिटिव नोटिफिकेशंस इस फीचर के चलते ऊपर दिखेंगे। साथ ही लॉक-स्क्रीन पर एक डेडिकेटेड सेक्शन भी दिया जा रहा है।
iPhone 15 Pro के लिए विजुअल इंटेलिजेंस
अब तक केवल iPhone 16 सीरीज में मिल रहा विजुअल इंटेलिजेंस फीचर अब iPhone 15 Series में भी मिलेगा। इस फीचर की मदद से AI का फायदा किसी फोटो या वीडियो को एनालाइज करने के लिए उठाया जा सकता है। यह फीचर रियल-टाइम ऑब्जेक्ट रेकग्निशन और कॉन्टेक्चुअल सजेशंस के अलावा बेहतर एडिटिंग टूल्स भी ऑफर करता है।
इमेज प्लेग्राउंड में स्केच स्टाइल
ऐपल इंटेलिजेंस के साथ यूजर्स को दो इमेज प्लेग्राउंड स्टाइल्स-एनिमेशन और इलस्ट्रेशन ऑफर किए जा रहे हैं। नया अपडेट एक तीसरा स्टाइल 'स्केच' भी शामिल करने वाला है। इस तरह यूजर्स AI की मदद से ऐसा आर्टवर्क जेनरेट कर सकेंगे, जो किसी पेंसिल से बनाए गए स्केच जैसा लगेगा।
ऐप स्टोर रिव्यू समरीज
किसी ऐप को मिले रिव्यूज के आधार पर उसे डाउनलोड करने या ना करने का फैसला लेना आसान नहीं होता। ढेर सारे रिव्यू पढ़ने और समझने की जरूरत इस फीचर के साथ खत्म हो जाएगी। यह फीचर सभी रिव्यूज की एक आसान समरी दिखाएगा और कॉमन बातों या शिकायतों को एकसाथ, एक ही पैराग्राफ में हाइलाइट करेगा।
बेहतर लैंग्वेज सपोर्ट
भारतीय और ग्लोबल यूजर्स के लिए नया iOS अपडेट एक्सपैंडेड लैंग्वेज सपोर्ट लेकर आ सकता है। यह फायदा ऐपल इंटेलिजेंस के साथ मिलेगा और iOS 18.4 में आठ नई भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा। अभी केवल अंग्रेजी में उपलब्ध ऐपल इंटेलिजेंस अब जिन नई भाषाओं में काम करेगा, उनकी लिस्ट में फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, पुर्तगाली, इटैलियन, जापानी, कोरियन, चाइनीज और सिंगापुरियन इंग्लिश सब शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।