देसी कंपनी का होली गिफ्ट, एकसाथ लॉन्च किए 7 ब्लूटूथ स्पीकर; हर बजट में बेस्ट म्यूजिक
टेक कंपनी Cellecor की ओर से सात ब्लूटूथ स्पीकर्स एकसाथ लॉन्च किए गए हैं। पांच वायरलेस स्पीकर्स के अलावा इनमें दो साउंड बार शामिल हैं और ये 2000 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहे हैं।

भारतीय टेक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड Cellecor Gadgets Limited की ओर से ढेरों प्रोडक्ट्स का बड़ा पोर्टफोलियो ऑफर किया जा रहा है। अब कंपनी ने हाई-परफॉर्मेंस ब्लूटूथ स्पीकर्स और साउंड बार लॉन्च किए हैं। होली से पहले कंपनी ने प्रीमियम ऑडियो सॉल्यूशन के तौर पर एकसाथ आधा दर्जन से ज्यादा ऑडियो डिवाइसेज पेश किए हैं। आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।
होली सेलिब्रेशन से पहले Cellecor की ओर से एकसाथ सात नए मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं। इन मॉडल्स में पांच ब्लूटूथ स्पीकर्स और दो एडवांस्ड साउंडबार हैं। इन स्पीकर्स को अलग-अलग साउंड आउटपुट और साइज के हिसाब से डिजाइन किया गया है और ये अलग-अलग प्राइस पॉइंट पर खरीदे जा सकते हैं। सभी डिवाइसेज में पोर्टेबल डिजाइन, LED लाइट्स और ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिल रहे हैं, जो हर प्राइस पॉइंट पर इन्हें स्टाइलिश विकल्प बनाते हैं।
लाइनअप में पावरफुल हाई-परफॉर्मेंस स्पीकर्स
कंपनी का दावा है कि नेक्स्ट जेनरेशन साउंड बार और वायरलेस स्पीकर्स को यूजर्स को लिसनिंग एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस लाइनअप में CBS-06 Boom Box, CBS-10 Beat Box, CLB-80 Boom, CLB-90 Strom और CBS-04 Thunder शामिल हैं। इसके अलावा CBS-01 Tune Bar and CBS-02 Ultra Bar मॉडल नंबर वाले दो साउंड बार भी प्रोडक्ट लाइनअप का हिस्सा हैं।
इतनी रखी गई है नए स्पीकर्स की कीमत
नए प्रोडक्ट्स को कंपनी वेबसाइट से ऑर्डर किया जा सकता है और इनकी कीमत केवल 2000 रुपये से शुरू है। खास डिजाइन वाले Cellecor CLB-80 Boom Speaker की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है और यह दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इसके अलावा Cellecor CLB-90 Storm Spaker की कीमत 4,499 रुपये रखी गई है। सबसे पावरफुल Cellecor CBS-04 Thunder स्पीकर की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है।
बता दें, सभी स्पीकर्स पोर्टेबल डिजाइन के साथ आते हैं। वहीं साउंड-बार में टीवी कनेक्टिविटी और ढेरों एडवांस्ड ऑडियो फीचर्स ऑफर किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।