अलर्ट! खतरनाक है AI से फोटो एडिट करना, नए ट्रेंड के टक्कर में हो जाएगा भारी नुकसान
नए ट्रेंड के चक्कर में अगर आप भी AI की मदद से अपनी फोटोज एडिट कर रहे हैं तो प्राइवेसी से जुड़ा खतरा आप पर बना हुआ है। कई टूल्स आपकी पर्सनल फोटोज सेव और थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स के साथ शेयर कर सकते हैं।

आजकल AI की मदद से अपनी फोटोज को अलग-अलग आर्ट स्टाइल में बदलने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। इनमें से एक लोकप्रिय स्टाइल है Studio Ghibli की एनीमेशन थीम, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। क्या आपने कभी सोचा है कि जब आप अपनी फोटोज किसी AI टूल पर अपलोड करते हैं, तो इससे आपकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है। आइए इस बारे में विस्तार से समझते हैं।
कैसे काम करता है AI फोटो ट्रांसफॉर्मेशन?
AI-पावर्ड इमेज जनरेशन और फिल्टरिंग टूल्स मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग एल्गोरिदम का यूज करते हैं। ये टूल आपकी फोटो को प्रोसेस करके उसमें दिए गए आर्ट स्टाइल के हिसाब से बदलाव करते हैं। यह प्रक्रिया कुछ सेकंड्स से लेकर कुछ मिनटों तक का वक्त ले सकती है।
प्राइवेसी से जुड़े खतरों के लिए रहें तैयार
जब आप अपनी फोटो किसी AI आधारित वेबसाइट या ऐप पर अपलोड करते हैं, तो आपकी पर्सनल जानकारी के साथ कुछ संभावित खतरे हो सकते हैं। इनकी लिस्ट हम नीचे शेयर कर रहे हैं।
1. डाटा स्टोरेज और यूजेस
कुछ AI टूल्स आपकी अपलोड की गई इमेज को अपने सर्वर पर सेव कर लेते हैं। कई बार, इन फोटोज का इस्तेमाल AI को और बेहतर बनाने के लिए किया जाता है, लेकिन अगर प्लेटफॉर्म की सिक्योरिटी मजबूत नहीं है, तो आपकी फोटोज लीक भी हो सकती हैं।
2. फेस रिकग्निशन और बायोमेट्रिक्स डाटा चोरी का रिस्क
AI टूल्स आपकी फोटोज से फेस डाटा इकट्ठा कर सकते हैं, जो बायोमेट्रिक पहचान का हिस्सा बन सकता है। यह डाटा किसी अन्य काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे ऐड, सर्विलांस या यहां तक कि पहचान की चोरी भी इसके जरिए हो सकती है।
3. थर्ड-पार्टी डाटा शेयरिंग
कई फ्री AI टूल्स अपने टर्म्स और कंडीशन्स में यह लिखते हैं कि वे यूजर्स डाटा को थर्ड-पार्टी कंपनियों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आपकी फोटोज किसी और मकसद के लिए भी यूज हो सकती हैं, जिनमें मार्केटिंग और AI ट्रेनिंग सब शामिल हैं।
4. अनजान कंपनियों का डाटा एक्सेस
कई बार, लोग किसी नई AI साइट या ऐप पर बिना जांचे-परखे अपनी फोटोज अपलोड कर देते हैं। अगर वह प्लेटफॉर्म भरोसेमंद नहीं है, तो आपकी तस्वीरें गलत हाथों में जा सकती हैं और उनका गलत इस्तेमाल हो सकता है।
क्या है इन खतरों से बचने का तरीका?
यदि आप AI से अपनी Ghibli स्टाइल फोटो बनवाना चाहते हैं, तो उन AI टूल्स का इस्तेमाल करें जो लोकप्रिय हैं और भरोसेमंद या सुरक्षित माने जाते हैं। इसके अलावा किसी भी साइट या ऐप का इस्तेमाल करने से पहले उसकी प्राइवेसी पॉलिसी को जरूर पढ़ें। कोई ऐप या वेबसाइट एक्सट्रा डाटा ऐक्सेस करने की परमिशन मांग रही है, तो सावधान रहें। डाटा को सेफ रखने के लिए सिक्योर इंटरनेट कनेक्शन और VPN का यूज किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।