अपनी फोटोज में डालें जान, फोटो की मदद से कमाल के वीडियो बना देता है ये AI टूल make your photos alive with runwayml AI tool follow these easy steps, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़make your photos alive with runwayml AI tool follow these easy steps

अपनी फोटोज में डालें जान, फोटो की मदद से कमाल के वीडियो बना देता है ये AI टूल

लोकप्रिय AI टूल ChatGPT से जुड़ा ट्रेंड इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इसके अलावा यूजर्स RunwayML जैसे कई टूल्स यूज करके अपने फोटो को वीडियो में बदल सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 02:51 PM
share Share
Follow Us on
अपनी फोटोज में डालें जान, फोटो की मदद से कमाल के वीडियो बना देता है ये AI टूल

इंटरनेट पर इन दिनों Ghibli इमेजेस का तगड़ा ट्रेंड चल रहा है और यूजर्स अपनी फोटोज को एनिमेटेड स्टाइल फोटोज में बदल सकते हैं। ऐसा OpenAI के लोकप्रिय टूल ChatGPT टूल के जरिए किया जा सकता है। हालांकि, दूसरे कई टूल्स हैं, जो AI की मदद से और भी कमाल कर सकते हैं। RunwayML ऐसा ही एक AI टूल है, जो फोटोज को वीडियोज में बदल सकता है और उनमें मूवमेंट डाल सकता है।

RunwayML एक AI टूल है जिससे आप स्थिर (static) इमेज को एनिमेटेड वीडियो में बदल सकते हैं। इसे करने के तीन मुख्य तरीके हैं, जो Motion Brush (हाथ से मूवमेंट जोड़ना), टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से एनिमेशन बनाना, AI वीडियो इंटरपोलेशन (फ्रेम जोड़कर मूवमेंट बनाना) हैं। आइए अब हम इन तरीकों को विस्तार से समझते हैं।

Motion Brush यूज करके इमेज को मूव करें

अगर आप अपनी इमेज में किसी खास हिस्से को मूव कराना चाहते हैं (जैसे बाल उड़ते हुए दिखाना, पानी हिलता हुआ दिखाना), तो Motion Brush यूज करें।

1. RunwayML वेबसाइट पर जाएं

- RunwayML (https://runwayml.com) पर जाएं और लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं।

2. "Gen-2" का चयन करें

- "Image to Video" ऑप्शन चुनें।

- अपनी इमेज अपलोड करें।

3. Motion Brush टूल यूज करें

- ब्रश का यूज करके उस एरिया पर पेंट करें जिसे आप मूव कराना चाहते हैं।

- मूवमेंट की दिशा और गति को एडजस्ट करें।

4. एनिमेशन जेनरेट करें

- "Generate" पर क्लिक करें और वीडियो का प्रिव्यू देखें।

- अगर रिजल्ट सही है, तो वीडियो डाउनलोड कर लें।

ये भी पढ़ें:नया फोन खरीदते ही सबसे पहले बदलें ये 5 सेटिंग्स, बड़ी है वजह

टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से इमेज को एनिमेटेड बनाएं

अगर आप केवल एक टेक्स्ट कमांड देकर इमेज में मूवमेंट लाना चाहते हैं, तो यह तरीका सबसे आसान है।

1. RunwayML पर "Text to Video" टूल खोलें।

2. अपनी इमेज अपलोड करें।

3. एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखें। जैसे- "बाल हवा में लहरा रहे हैं।" या फिर "पानी की लहरें धीरे-धीरे हिल रही हैं।"

4. सेटिंग्स एडजस्ट करें (स्पीड, वीडियो लेंथ, फ्रेम रेट)।

5. वीडियो जेनरेट करें और डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें:पुराना फोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले जरूर करें ये काम, जरूरी है ये लिस्ट

AI वीडियो इंटरपोलेशन (फ्रेम जोड़कर मूवमेंट बनाना)

अगर आपके पास एक इमेज सीक्वेंस है (या आप चाहते हैं कि एक इमेज धीरे-धीरे मूव करे), तो आप फ्रेम इंटरपोलेशन टूल का उपयोग कर सकते हैं।

1. एक सीरीज इमेज अपलोड करें (या RunwayML से AI जेनरेटेड फ्रेम बनवाएं)।

2. "Frame Interpolation" टूल चुनें।

3. AI अपने आप फ्रेम्स को स्मूथ मूवमेंट में बदल देगा।

4. आखिर में वीडियो डाउनलोड करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।