आंध्रप्रदेश मंत्रिमंडल से एससी को तीन समूहों में बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी
अमरावती, एजेंसी। आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने मंगलवार को अनुसूचित जातियों (एससी) को तीन समूहों

अमरावती, एजेंसी। आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने मंगलवार को अनुसूचित जातियों (एससी) को तीन समूहों में उप-वर्गीकृत करने के लिए अध्यादेश के मसौदे को मंजूरी दे दी। इसके तहत सभी को अलग-अलग प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। एससी के उत्थान के उद्देश्य से 59 जातियों को तीन समूहों में विभाजित किया गया है। समूह-1 में 12 जातियों को शामिल किया गया है, जिन्हें एक प्रतिशत आरक्षण का अधिकार है। इस अध्यादेश से आंध्र प्रदेश में सभी अनुसूचित जातियों को शिक्षा और रोजगार में समान न्याय मिलेगा। वहीं समूह-2 में जातियों को 6.5 फीसदी आरक्षण और समूह-3 में 7.5 फीसदी आरक्षण दिया गया। है। यह अध्यादेश दक्षिणी राज्य के 26 जिलों में लागू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।