80W की फास्ट चार्जिंग वाला Vivo का धांसू फोन हुआ 2 हजार रुपये सस्ता, 31 मार्च तक गजब ऑफर flipkart month end mobile festival deal on vivo T3 Pro 5G offering heavy discount know offer details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart month end mobile festival deal on vivo T3 Pro 5G offering heavy discount know offer details

80W की फास्ट चार्जिंग वाला Vivo का धांसू फोन हुआ 2 हजार रुपये सस्ता, 31 मार्च तक गजब ऑफर

फ्लिपकार्ट की मंथ एंड मोबाइल फेस्टिवल सेल में आप वीवो T3 प्रो को बेस्ट डील में खरीद सकते हैं। फोन पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल में आप इस फोन को कैशबैक और एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on

20 हजार रुपये की रेंज में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो Vivo T3 Pro 5G आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि फ्लिपकार्ट पर आज से शुरू हुई मंथ एंड मोबाइल फेस्टिवल में यह तगड़ी डील में मिल रहा है। फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। 31 मार्च तक चलने वाली इस सेल में आप इसे 2 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

80W की फास्ट चार्जिंग वाला Vivo का धांसू फोन हुआ 2 हजार रुपये सस्ता, 31 मार्च तक गजब ऑफर

फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 13,350 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

Flipkart Sale

वीवो T3 प्रो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 6.77 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इसमें ऑरा लाइट के साथ एक 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा दे रही है। सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:घर में थिएटर का मजा देने वाले एलईडी TV, कीमत 10 से 12 हजार रुपये के बीच

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन दो कलर ऑप्शन - एमरल्ड ग्रीन और सैंडस्टोन ऑरेंज में आता है।

 

Loading Suggestions...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।