खुशखबरी! Flipkart BBD सेल में ₹5499 में मिलेगा Smart TV, देखें किस टीवी पर कितने रुपये की छूट Get heavy discount on thomson smart tv in flipkart big billion days sale buy cheapest tv at 5499 rupees, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Get heavy discount on thomson smart tv in flipkart big billion days sale buy cheapest tv at 5499 rupees

खुशखबरी! Flipkart BBD सेल में ₹5499 में मिलेगा Smart TV, देखें किस टीवी पर कितने रुपये की छूट

Thomson ने फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर्स का खुलासा कर दिया है। थोमसन ने स्मार्ट टीवी की पूरी रेंज पर शानदार छूट और ऑफर की घोषणा की है। सेल में 24 इंच से लेकर 75 इंच तक के टीवी मॉडल बंपर छूट के साथ मिलेंगे।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 06:35 PM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! Flipkart BBD सेल में ₹5499 में मिलेगा Smart TV, देखें किस टीवी पर कितने रुपये की छूट

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल कल से फ्लिपकार्ट प्लस और VIP मेंबर्स के लिए शुरू होने वाली है। इस सेल में से अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये अच्छा मौका है। टेक कंपनी Thomson ने भी फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर्स का खुलासा कर दिया है। 27 सितंबर से सबके लिए शुरू होने वाली Flipkart Big Billion Days सेल में थोमसन अपने स्मार्ट टीवी पर भारी छूट देगा। थोमसन ने स्मार्ट टीवी की पूरी रेंज पर शानदार छूट और ऑफर की घोषणा की है। सेल में 24 इंच से लेकर 75 इंच तक के टीवी मॉडल बंपर छूट के साथ मिलेंगे।

 

Thomson के टीवी पर जबरदस्त छूट

फ्लिपकार्ट BBD सेल में 24Alpha001 केवल 5,999 रुपये का मिलेगा। अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड होल्डर हैं तो आपको 5% का कैशबैक भी प्राप्त होगा। जबकि 32 इंच वाला टीवी 32Alpha007BL मात्र 7999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 40Alpha009BL 40 इंच टीवी सेल में 13999 में उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट सेल में 75 OATHPRO2121 मॉडल 75 इंच टीवी 77,999 रुपये में सेल किया जाएगा। सिर्फ टीवी ही नहीं, सेल में थॉमसन का नया सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन मॉडल 7490 रुपये में मिलेगा।

 

ये भी पढ़ें:₹9000 से कम में खरीदें ये 5 Smart TV, पाएं थिएटर जैसा साउंड, अमेजन की बेस्ट Deal
देखें किस टीवी पर कितने रुपये की है छूट

 

Thomson Smart TVs के फीचर्स

थॉमसन TV बेजललेस डिजाइन, 30 वॉट स्पीकर, डॉल्बी डिजिटल, बिल्ट-इन नेटफ्लिक्स, 6000 से अधिक ऐप्स और नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, ऐप्पल टीवी, वूट, जी5, सोनी लिव, 5 लाख टीवी शो के साथ गूगल प्ले स्टोर जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ एंड्रॉयड 11 से लैस है।

 

थॉमसन की एंड्रॉयड टीवी सीरीज अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन रिजॉल्यूशन और HDR10+ के साथ आती है। इनमें 40W के साउंड आउटपुट और डॉल्बी MS 12, डॉल्बी डिजिटल प्लस और DTS ट्रूसराउंड का सपोर्ट है। यह बेहतरीन गेमिंग अनुभव के लिए MEMC तकनीक से लैस हैं। टीवी ANDROID 10 पर चलते हैं। साथ ही इन-बिल्ट क्रोमकास्ट है और एयरप्ले को भी सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा टीवी रिमोट में वॉयस सर्च, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, गूगल प्ले के लिए Google Assistant शॉर्टकट मिलेंगे।

 

ये भी पढ़ें:7999 रुपये में खरीदें Smart TV, मिलेगा बढ़िया डिस्प्ले और DJ जैसा धांसू साउंड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।