पेंसिल से भी पतला होगा इंफिनिक्स का नया फोन, बैक पैनल से आएगी खुशबू, कीमत भी कम
इंफिनिक्स भारत में 18 अप्रैल को Infinix Note 50s 5G+ फोन लॉन्च करने वाला है। कंफर्म कर चुकी है कि फोन का मरीन ड्रिफ्ट ब्लू कलर वेरिएंट परफ्यूम की तरह खुशबू रिलीज करेगा। अब कंपनी ने बताया कि यह 144 हर्ट्ज 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले वाला अपने सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा।

नया फोन खरीदने का प्लान है, तो बस थोड़ा इंतजार कर लीजिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इंफिनिक्स भारत में 18 अप्रैल को Infinix Note 50s 5G+ फोन लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले, कंपनी धीरे-धीरे फोन के खास फीचर्स का खुलासा कर रही है। कंपनी पहली ही कंफर्म कर चुकी है कि फोन का मरीन ड्रिफ्ट ब्लू कलर वेरिएंट परफ्यूम की तरह खुशबू रिलीज करेगा। अब, कंपनी ने इसकी एक और खासियत का खुलासा कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह पेंसिल जितनी पतला होगा। चलिए डिटेल में जानते हैं…

144Hz एमोलेड डिस्प्ले वाला भारत का सबसे पतला फोन
फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुकी है, जहां कंपनी ने बताया कि अल्ट्रा-स्लिम प्रोफाइल के साथ आएगा। फोन वास्तव में कितना पतला होगा, यह दिखने के लिए कंपनी ने इसे एक पेंसिल के साथ दिखाया है। इंफिनिक्स के अनुसार, यह 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले वाला अपने सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा।
Infinix Note 40 Pro 5G खरीदने के लिए क्लिक करें
6.78 इंच का 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, फोन 6.78 इंच का पैनल फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 2304 हर्ट्ज PWM डिमिंग को सपोर्ट करेगा, ताकि आंखों की थकान कम हो सके। फोन का डिस्प्ले मजबूती के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगा, जबकि फोन में 10-बिट कलर और 100% DCI-P3 कवरेज मिलेगा, जो बेहतरीन विजुअल प्रदान करेगा।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
तीन कलर वेरिएंट में आएगा फोन
Infinix Note 50s 5G+ तीन कलर ऑप्शन - टाइटेनियम ग्रे, रूबी रेड और मरीन ड्रिफ्ट ब्लू में आएगा। पहले दो मैटेलिक फिनिश के साथ आएंगे, जबकि मरीन ड्रिफ्ट ब्लू वीगन लेदर फिनिश के साथ आएगा। कंपनी का कहना है कि मरीन ड्रिफ्ट ब्लू वेरिएंट में माइक्रोएनकैप्सुलेशन तकनीक का उपयोग किया गया है, जो लंबे समय तक खुशबू रिलीज करेगा। कंपनी ने इसे "एनर्जाइजिंग सेंट-टेक" नाम दिया है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 64 मेगापिक्सेल सोनी IMX682 प्राइमरी कैमरा मिलेगा। बाकी के स्पेसिफिकेशन फिलहाल सामने नहीं आए हैं।
Infinix Note 40X 5G खरीदने के लिए क्लिक करें
Infinix Note 50s 5G की लॉन्च डेट और कीमत
कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि भारत में Infinix Note 50s 5G+ को 18 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।