एकदम नए कैमरा डिजाइन के साथ आ रहा यह ओप्पो फोन, देखें तस्वीर और फीचर्स oppo reno 14 pro 5g renders reveal redesigned camera layout key specifications leak, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo reno 14 pro 5g renders reveal redesigned camera layout key specifications leak

एकदम नए कैमरा डिजाइन के साथ आ रहा यह ओप्पो फोन, देखें तस्वीर और फीचर्स

ओप्पो का नया फोन Oppo Reno 14 Pro, इस साल के अंत में रेनो 13 प्रो मॉडल के सक्सेसर के रूप में आ सकता है। कथित ओप्पो रेनो 14 प्रो का डिजाइन रेंडर ऑनलाइन सामने आया है, जिससे हमें आने वाले फोन के डिजाइन की झलक मिलती है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on
एकदम नए कैमरा डिजाइन के साथ आ रहा यह ओप्पो फोन, देखें तस्वीर और फीचर्स

ओप्पो का नया फोन Oppo Reno 14 Pro, इस साल के अंत में रेनो 13 प्रो मॉडल के सक्सेसर के रूप में आ सकता है। कथित ओप्पो रेनो 14 प्रो का डिजाइन रेंडर ऑनलाइन सामने आया है, जिससे हमें आने वाले फोन के डिजाइन की झलक मिलती है। सामने आए डिजाइन रेंडर से पता चलता है कि ओप्पो अपकमिंग रेनो 14 प्रो को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस करेगा, जिसे एक नए डिजाइन किए गए कैमरा आइलैंड में रखा गया है। फोन में एक फ्लैट OLED स्क्रीन होने की भी उम्मीद है और यह प्रोग्रामेबल 'मैजिक क्यूब' बटन के साथ आ सकता है।

Oppo Reno 14 Pro

ऐसा हो सकता है ओप्पो रेनो 14 प्रो का डिजाइन (संभावित)

स्मार्टप्रिक्स द्वारा पब्लिश किए गए कथित ओप्पो रेनो 14 प्रो के डिजाइन रेंडर से पता चलता है कि फोन के रियर पैनल का डिजाइन अपने पिछले मॉडल जैसा ही है, सिवाय कैमरा आइलैंड के। जबकि रेनो 13 प्रो में अलग-अलग 'रिंग' के अंदर तीन कैमरे लगे थे, अपकमिंग रेनो मॉडल में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है।

जबकि इमेज से पता चलता है कि रेनो 14 प्रो पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का स्थान बरकरार रखा जाएगा, प्राइमरी और अल्ट्रावाइड कैमरा एक ही मॉड्यूल में एक साथ देखे जाते हैं। इस बीच, ऑप्टिकल पेरिस्कोप कैमरा एलईडी फ्लैश के ऊपर राइट साइड स्थित है।

OPPO Reno 13 5G खरीदने के लिए क्लिक करें

ओप्पो रेनो 14 प्रो के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

पब्लिकेशन के अनुसार, ओप्पो रेनो 14 प्रो, ओप्पो के कलरओएस 15 स्किन के साथ एंड्रॉयड 15 पर चलेगा। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली फ्लैट OLED स्क्रीन होगी, जबकि मौजूदा जेनरेशन मॉडल में क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले है।

ये भी पढ़ें:खुशबू वाला फोन 18 अप्रैल को होगा लॉन्च, फोटोग्राफी के लिए मिलेगा 64MP कैमरा

ओप्पो कथित तौर पर रेनो 14 प्रो को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस करेगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा।

OPPO F27 Pro+ 5G खरीदने के लिए क्लिक करें

ओप्पो रेनो 14 प्रो में कौन सा प्रोसेसर होगा या फोन की बैटरी कैपिसिटी कितनी होगी, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आने वाले अन्य ओप्पो और वनप्लस स्मार्टफोन की तरह, रेनो 14 प्रो में एक नया 'मैजिक क्यूब' बटन होगा जिसे रीमैप किया जा सकता है, जैसे कि आईफोन 15 प्रो और नए मॉडल पर ऐप्पल का एक्शन बटन।

पब्लिकेशन का दावा है कि ओप्पो रेनो 14 प्रो अगले महीने चीन में लॉन्च किया जाएगा, और फोन भारत में "जून या जुलाई" में आएगा। हालांकि, इन दावों को पूरी तरह से सही नहीं माना जा सकता है, क्योंकि ओप्पो की ओर से रेनो 13 सीरीज के कथित सक्सेसर के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।