journalist Mukesh chandrakar murder case chattisgarh deputy cm vijay sharma gave latest update मुकेश चंद्राकर केस में कब मिलेगी दोषियों को सजा, छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM ने क्या बताया?, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़journalist Mukesh chandrakar murder case chattisgarh deputy cm vijay sharma gave latest update

मुकेश चंद्राकर केस में कब मिलेगी दोषियों को सजा, छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM ने क्या बताया?

  • न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में छत्तीसगढ़ के होम मिनिस्टर विजय शर्मा ने इस केस पर अपडेट दिया है। विजय शर्मा ने कहा कि मामला फास्टट्रैक कोर्ट में है और सजा दिलाने में पुलिस लगी हुई है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरSun, 13 April 2025 12:39 PM
share Share
Follow Us on
मुकेश चंद्राकर केस में कब मिलेगी दोषियों को सजा, छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM ने क्या बताया?

जब देश नए साल का जश्न मना रहा था,छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक पत्रकार मुकेश चंद्राकर को अपनी ईमानदार पत्रकारिता के चलते मौत के घाट उतार दिया गया। प्रदेश सहित पूरे देश में इस हत्याकांड पर खूब बवाल मचा। एसआईटी की जांच में भी कई आरोपी नामजद हुए, लेकिन अभी तक दोषियों को सजा नहीं मिली है। आज न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में छत्तीसगढ़ के होम मिनिस्टर विजय शर्मा ने इस केस पर अपडेट दिया है। विजय शर्मा ने कहा कि मामला फास्टट्रैक कोर्ट में है और सजा दिलाने में पुलिस लगी हुई है।

एएनआई से बातचीत में प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि मुकेश चंद्राकर एक अच्छे पत्रकार थे,वे बहुत साहसी थे। मैंने उनके वीडियो देखे हैं जहां वे नक्सली नेताओं का साक्षात्कार ले रहे थे। उन्होंने एक मुद्दा उठाया,हत्या में शामिल लोग उनके रिश्तेदार थे। यही हत्या का कारण था। उन्होंने उन्हें मार डाला। यह एक पत्रकार पर हमला था,लेकिन अगर किसी आम आदमी ने भी यह मुद्दा उठाया होता,तो भी यही होता। पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पत्रकारों के लिए कोई विशेष कानून नहीं है। अगर किसी की हत्या या हमला होता है,तो कानून अपना काम करेगा।

आरोपियों को सजा दिलाने के सवाल पर विजय शर्मा ने बताया कि मुकेश चंद्राकर की हत्या में जो लोग शामिल थे,वो सभी सलाखों के अंदर हैं। कोई भी बाहर नहीं है। इस केस में चालान से लेकर फास्टट्रैक कोर्ट में ले जाना और सजा दिलवाने के लिए पुलिस लगी हुई है। पुलिस ने दक्षिण भारत भागे आरोपियों को भी पकड़ कर जेल में डाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।