मैं अपनी बेटी को कैसे मार दूं? लड़की ने की भागकर शादी तो पिता ने कर ली आत्महत्या
- पुलिस को उनके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। यह नोट अपनी बेटी के आधार कार्ड के प्रिंटआउट पर एक लिखा था। इसमें पिता ने लिखा है कि मैं चाहता तो तुम दोनों को मार देता लेकिन मैं अपनी बेटी को कैसे मार दूंं?

मध्य प्रदेश के ग्वालियर एक 49 साल के मेडिकल स्टोर के मालिक ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि उसकी बेटी ने उसके खिलाफ जाकर शादी की थी और इसी बात से वह परेशान था। शख्स के परिवारवालों ने उसके कमरे से गोली चलने की आवाज सुनी थी। उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो वह मृत था।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि मृतक की बेटी करीब 15 दिन पहले पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय के लड़के के साथ घर छोड़कर चली गई थी। उसकी तलाश की गई तो वह इंदौर में चली। मामला कोर्ट में गया जहां लड़की ने बताया कि वह कानूनी रूप से विवाहित है। इसके बाद उसने अपने पति के साथ जाने का फैसला किया।
पुलिस को उनके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। यह नोट अपनी बेटी के आधार कार्ड के प्रिंटआउट पर एक लिखा था। पुलिस के मुताबिक शख्स ने सुसाइड नोट में बेटी के परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करने के फैसले पर अपना दर्द व्यक्त किया है। रिपोर्ट के मुताबिक शख्स ने सुसाइड नोट में लिखा, तुमने गलत किया, मैं जा रहा हूं। मैं तुम दोनों को मार सकता था लेकिन मैं अपनी बेटी को कैसे मार दूं?
उन्होंने लिखा, बेटी, तुमने जो किया वह सही नहीं था। और जो वकील चंद पैसों के लिए पूरा परिवार कुर्बान कर देता है - क्या उसकी भी बेटियां नहीं हैं? क्या वह एक पिता का दर्द नहीं समझता? एक पूरा परिवार बर्बाद हो गया, और अब समाज में कुछ भी नहीं बचा। रिपोर्ट के मुताबिक कानूनी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए शख्स ने कहा कि अगर आर्य समाज के तहत शादी लीगल नहीं है तो कोर्ट लड़की को उसके साथी के साथ जाने की अनुमति कैसे दे सकता है।
लड़के के पिता पर भी हमला
इस बीच खबर ये भी है कि मेडिकल स्टोर मालिक के रिश्तेदारों ने मृतक की बेटी से शादी करने वाले लड़के के पिता पर कथित तौर पर हमला किया।
चश्मदीदों ने दावा किया कि लड़के के पिता को कथित तौर पर उसके घर से घसीटा गया और तब तक पीटा गया जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया। आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव किया और घायल व्यक्ति को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस कथित आत्महत्या और उसके बाद हुए हमले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।