32MP के सेल्फी कैमरा वाले टॉप 3 फोन, मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले का मजा, कीमत 20 हजार रुपये से कम top 3 smartphones with curved display and 32mp selfie camera under 20000 list includes motorola and realme, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़top 3 smartphones with curved display and 32mp selfie camera under 20000 list includes motorola and realme

32MP के सेल्फी कैमरा वाले टॉप 3 फोन, मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले का मजा, कीमत 20 हजार रुपये से कम

धांसू सेल्फी कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन की तलाश में हैं, तो हम आपको मार्केट में मौजूद तीन जबर्दस्त ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। ये फोन 32MP के सेल्फी कैमरा से लैस हैं। इन डिवाइसेज में कंपनी बेहतरीन कर्व्ड डिस्प्ले भी दे रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
32MP के सेल्फी कैमरा वाले टॉप 3 फोन, मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले का मजा, कीमत 20 हजार रुपये से कम

बेस्ट सेल्फी कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन की तलाश में हैं, तो हम आपको मार्केट में मौजूद तीन जबर्दस्त ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। ये फोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस हैं। इन डिवाइसेज में कंपनी बेहतरीन कर्व्ड डिस्प्ले भी दे रही है। इन स्मार्टफोन्स में आपको 50 मेगापिक्सल का धांसू मेन कैमरा भी मिलेगा। 20 हजार रुपये से कम के ये डिवाइस पावरफुल बैटरी और प्रोसेसर से भी लैस है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन के बारे में।

Motorola Edge 50 Fusion

मोटोरोला के इस फोन का 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपये का है। इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ एक 50 मेगापिक्सल और एक 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में कंपनी 6.7 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड डिस्प्ले दे रही है। यह pOLED डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

Realme P2 Pro 5G

रियलमी के इस फोन का 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट अमेजन इंडिया पर 17,899 रुपये का मिल रहा है। यह फोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस है। इस फोन में आपको 6.7 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन के रियर में दिया गया मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी बैटरी 5200mAh की है और यह 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:कम कीमत वाला 5G फोन हुआ और भी सस्ता, अमेजन पर चौंकाने वाली डील

Motorola G85 5G

8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन पर 17,640 रुपये का मिल रहा है। मोटोरोला का यह फोन 6.7 इंच के 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का OIS मेन कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 से लैस है। इस फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।