WhatsApp का एक और जबर्दस्त अपडेट, अब आएगा ग्रुप चैटिंग का असली मजा whatsapp is rolling out a real time online activity feature for group chats know detail, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp is rolling out a real time online activity feature for group chats know detail

WhatsApp का एक और जबर्दस्त अपडेट, अब आएगा ग्रुप चैटिंग का असली मजा

वॉट्सऐप iOS यूजर्स के लिए नया फीचर लाया है। यह फीचर यूजर्स को ग्रुप चैट में ऑनलाइन मेंबर्स की संख्या की जानकारी देता है। WABetaInfo ने इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.8.74 में देखा है। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 08:43 AM
share Share
Follow Us on
WhatsApp का एक और जबर्दस्त अपडेट, अब आएगा ग्रुप चैटिंग का असली मजा

वॉट्सऐप (WhatsApp) ने पिछले साल दिसंबर में ग्रुप चैट्स के लिए ऑनलाइन काउंटर वाले फीचर को रोलआउट करना शुरू किया था। यह फीचर वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.25.30 में ऑफर किया जा रहा था। वॉट्सऐप का यह फीचर यूजर्स को बताता कि है ग्रुप के कितने मेंबर ऑनलाइन हैं। यह रियल-टाइम में होता है, ताकि यूजर्स को ऑनलाइन ग्रुप मेंबर की सही संख्या का पता चल सके। अब कंपनी ग्रुप चैट के इसी फीचर को iOS के लिए लाने की तैयारी कर रही है। WABetaInfo ने इस फीचर को ऐप स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.8.74 में देखा है। WABetaInfo ने ग्रुप चैट्स के लिए आए रियल-टाइम ऑनलाइन ऐक्टिविटी वाले इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस नए फीचर को देख सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.8.74 के कुछ यूजर्स को कन्वर्सेशन हेडर में उन ग्रुप मेंबर्स के संख्या का पता चलेगा, जो उस वक्त ऑनलाइन होंगे। यह फीचर यूजर्स को ग्रुप ऐक्टिविटी के बारे में जरूरी जानकारी देने का काम करेगा। हालांकि, यह फीचर यह नहीं बताएगा कि ग्रुप के कौन से मेंबर ऑनलाइन हैं। नया फीचर यह भी नहीं बताएगा कि कौन से ऑनलाइन मेंबर ने ग्रुप चैट को ओपन किया हुआ है।

ऑनलाइन स्टेटस हाइट रखने वाले यूजर नहीं होंगे काउंट

वॉट्सऐप अपने सर्वर को ट्रैक करके यह पता नहीं लगाता कि यूजर ने कौन की चैट को ओपन किया हुआ है। वॉट्सऐप केवल यूजर्स को सामने वाले यूजर्स के बारे में यह बताता कि वे ऑनलाइन हैं या ऑफलाइन। ऐसे में ऑनलाइन ऐक्टिविटी काउंट केवल उन यूजर्स तक सीमित नहीं रहता, जिन्होंने ग्रुप चैट को ओपन किया हुआ है। WABetaInfo के अनुसार यह फीचर उन यूजर्स की ऑनलाइन ऐक्टिविटी को काउंट नहीं करता, जिन्होंने प्राइवेसी सेटिंग्स से अपने ऑनलाइन स्टेटस को हाइड किया है।

ये भी पढ़ें:₹7 हजार से कम के टॉप 3 फोन, मिलेगी 12GB तक की रैम, लिस्ट में सैमसंग और मोटो भी

इसका मतलब यह हुआ कि वॉट्सऐप ग्रुप चैट्स की ऑनलाइन ऐक्टिविटी में उन्हीं मेंबर्स की गिनती होगी जिन्होंने अपने ऑनलाइन स्टेटस को विजिबल पर सेट किया हुआ है। इसी तरह जिन यूजर्स ने अपनी ऑनलाइन स्टेटस की विजिबिलिटी को हाइड किया है, उन्हें भी ग्रुप में रियल-टाइम ऑनलाइन मेंबर्स की जानकारी नहीं मिलेगी। वॉट्सऐप का यह फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए आया है। कंपनी बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को सभी के लिए रिलीज कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।